बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. No, Amul didnot targetted Gandhi family with its cartoon
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 मई 2019 (13:32 IST)

क्या अमूल ने कार्टून बनाकर पूरे गांधी परिवार पर निशाना साधा..जानिए वायरल तस्वीर का सच...

क्या अमूल ने कार्टून बनाकर पूरे गांधी परिवार पर निशाना साधा..जानिए वायरल तस्वीर का सच... - No, Amul didnot targetted Gandhi family with its cartoon
सोशल मीडिया पर अमूल का एक बिलबोर्ड काफी वायरल हो रहा है। वायरल बिलबोर्ड में अमूल ने अपने चिरपरिचित अंदाज में गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए एक कार्टून बनाया है। इस कार्टून में आइकॉनिक अमूल गर्ल के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के कार्टून दिखाई दे रहे हैं और लिखा गया है – ‘नाना ने खाया, दादी ने खाया, पापा ने खाया, मम्मी ने खाया, आओ बहना तुम भी खा लो, जीजू को भी यहाँ बुला लो’। इसे शेयर करते हुए लोग अमूल के इस साहसिक कदम की तारीफ कर रहे हैं।

कुछ पोस्ट देखें-




सच क्या है?

वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए जब हमने रिवर्स इमेज सर्च का इस्तेमाल किया, तो इसी बिलबोर्ड की कुछ और तस्वीरें मिलीं। इन तस्वीरों में वहीं दो कारें नजर आ रही हैं, जो वायरल तस्वीर में हैं। इसका मतलब साफ है कि वायरल तस्वीर फेक है।

फिर हमने अमूल के कार्टून की पड़ताल के लिए अमूल के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इस तस्वीर को ढूंढा, तो हमें वह कार्टून भी मिल गया। राहुल और प्रियंका का कार्टून तो हू-ब-हू वही था लेकिन उसका मजमून जुदा था। आप भी देखें वह कार्टून-



दरअसल, जनवरी 2019 में जब प्रियंका गांधी ने सक्रिय राजनीति में आने की घोषणा की, तो अमूल ने यह कार्टून बनाया था।

बता दें कि डेयरी उत्पादों के साथ-साथ अमूल अपने कार्टून के लिए भी मशहूर है। वह अकसर ताजा घटनाओं पर कार्टून जारी करता रहता है।

अमूल के कुछ रोचक कार्टून देखें-



ये भी पढ़ें
मोदी से मायावती नाराज, ममता को निशाना बनाया जाना बहुत ही खतरनाक