शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Weather updates
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 मई 2019 (10:46 IST)

मौसम अपडेट : तेज बारिश और ठंडी हवाओं ने दी गर्मी से राहत, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम अपडेट : तेज बारिश और ठंडी हवाओं ने दी गर्मी से राहत, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम - Weather updates
बुधवार को हुई तेज बारिश और ठंडी हवाओं के कारण दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्‍तर भारत में आज सुबह से चल रही ठंडी हवाओं ने लोगों को तपती गर्मी से राहत दी है। मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली और एनसीआर में हल्की हवाएं चलने, दिनभर आसमान में बादल छाए के साथ बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की है।
 
आज सुबह चल रही ठंडी हवाओं ने लोगों को काफी राहत प्रदान की है। बुधवार सुबह हुई तेज हुई बारिश ने दिल्ली-एनसीआर के मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है। मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली और एनसीआर में बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की है। विभाग के अनुसार, हल्की हवाएं चलने से चढ़ते पारे और चिलचिलाती धूप से लोगों को राहत मिल सकती है।
 
बुधवार सुबह हुई बारिश के चलते राजधानी दिल्ली व गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, बल्लभगढ़, सोहना, सोनीपत रेवाड़ी, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर में भी प्रदूषण में कमी देखने को मिल रही है और वायु गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला है।
 
विभाग के मुताबिक, गुरुवार और शुक्रवार को भी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ऐसा ही मौसम बना रहेगा। दिल्ली एनसीआर के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है।
 
मौसम विभाग का अनुमान है कि इस साल दक्षिण-पश्चिम मानसून सीज़न में औसत की 93 फीसदी बारिश होने की उम्मीद है जो कि औसत से कम है। इससे पहले मौसम विभाग ने मानसून में औसत की 96 प्रतिशत बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया था। यह भी अनुमान जताया गया है कि इस साल केरल में मानसून पांच दिन की देरी से पहुंचेगा।
ये भी पढ़ें
एमपी से बाहर गए चुनाव ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगी 8 दिन की छुट्टी