सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. 8 days leave for policeman doing duty out of Madhya Pradesh
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 मई 2019 (11:09 IST)

एमपी से बाहर गए चुनाव ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगी 8 दिन की छुट्टी

एमपी से बाहर गए चुनाव ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगी 8 दिन की छुट्टी - 8 days leave for policeman doing duty out of Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश से बाहर चुनाव में ड्यूटी करने वाले प्रदेश के पुलिसकर्मियों को आठ दिन की छुट्टी मिलेगी। आरक्षक से लेकर निरीक्षक स्तर तक के सभी पुलिसकर्मियों को यह छुट्टी मिलेगी।
 
पीएचक्यू द्वारा जारी आदेश के अनुसार, चुनाव के दौरान दो महीने के संकलित साप्ताहिक अवकाश के एवज में यह छुट्‍टी देने का फैसला किया गया है। इन पुलिसकर्मियों को पिछले 2 माह से अवकाश नहीं मिल सका है।
 
यह सुविधा प्रथम, द्वितीय, 5वीं, 6ठीं, 8वीं, 13वीं, 15वीं, 17वीं, 18वीं, 23वीं, 25वीं, 29वीं, 32वीं, 34वीं वाहिनी के साथ ही विसबल के पुलिसककर्मियों को मिलेगी।
ये भी पढ़ें
कच्चे तेल के दाम में तेजी से डीजल हुआ महंगा, पेट्रोल स्थिर