मौसम अपडेट : दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, हवा के साथ तेज बारिश, गर्मी से मिली राहत
आज सुबह से मौसम ने अपना रुख बदला और दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है। बिहार की राजधानी पटना और इसके आसपास के इलाकों में भी मंगलवार सुबह बादल छाए रहे, यहां भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। संभावना जताई जा रही है कि आगामी तीन दिन दिल्ली-एनसीआर में मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इससे पहले सोमवार को भी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में सोमवार को बारिश देखने को मिली थी।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार दिल्ली और एनसीआर में आज हो रही तेज बारिश होने के साथ ही आने वाले दिनों में भी दिल्ली और एनसीआर के आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई जा रही है। सामान्य तौर पर गुरुवार को दिल्ली एनसीआर में बादल छाए रहेंगे।
बिहार की राजधानी पटना और इसके आसपास के इलाकों में मंगलवार सुबह बादल छाए रहे, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इसी तरह मंगलवार की सुबह से ही मध्य प्रदेश में मौसम साफ है और धूप खिली हुई है।
दिल्ली से सटे फरीदाबाद, पलवल, गाजियाबाद, नोएडा में भी अगले दो घंटों में मौसम का मिजाज बदल सकता है, जहां उत्तर भारत में बारिश होने की संभावना है, वहीं छत्तीसगढ़, तेलंगाना, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में गर्म हवाएं अगले 4 से 5 दिन तक बनी रह सकती हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, हवाओं के चलने और मानसून पूर्व की गतिविधियों के कारण मौसम के मिजाज में बदलाव आया है। मध्यप्रदेश में बुधवार से बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में बौछारें पड़ने के साथ ही तेज हवाएं चलीं। इससे पहले प्रदेश में मंगलवार को भी अशोक नगर और सागर में हल्की वर्षा या बूंदाबांदी हुई थी।