• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 'Falcon Slayer' Abhinandan Varthaman's unit gets new patches to mark Pak F-16 strikedown
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 मई 2019 (23:56 IST)

विंग कमांडर अभिनंदन की यूनिट को ‘फाल्कन स्लेयर्स’ पट्टियों से नवाजा

विंग कमांडर अभिनंदन की यूनिट को ‘फाल्कन स्लेयर्स’ पट्टियों से नवाजा - 'Falcon Slayer' Abhinandan Varthaman's unit gets new patches to mark Pak F-16 strikedown
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की यूनिट मिग-21 बाइसन स्क्वाड्रन को ‘फाल्कन स्लेयर्स’ और ‘एम्राम डॉजर्स’ शीर्षकों के साथ नई पट्टियों से नवाजा है।
 
अधिकारियों ने बताया कि 27 फरवरी को हवाई संघर्ष के दौरान पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराने की उनकी बहादुरी के लिए यह सम्मान दिया गया है। 
 
भारतीय वायु सेना के 51 स्क्वाड्रन को दी गई नई पट्टियों में आगे की तरफ एक मिग-21 के साथ लाल रंग का एफ- 16 दर्शाया गया है जहां सबसे ऊपर ‘फाल्कन स्लेयर्स’ और नीचे में ‘एम्राम डॉजर्स’ लिखा हुआ है। 
 
भारत की तरफ से पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमला किए जाने के एक दिन बाद 27 फरवरी को पाकिस्तान के कई लड़ाकू विमानों ने जम्मू-कश्मीर में विभिन्न सैन्य संस्थापनों को निशाना बनाया हालांकि इसमें वे सफल नहीं रहे। 
भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी कार्रवाई को विफल कर दिया था और संघर्ष के दौरान वर्धमान ने पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराकर अदम्य साहस एवं दृढ़ता का परिचय दिया था।
 
एफ-16 को मार गिराने के तुरंत बाद पाकिस्तानी सेना ने वर्धमान को अपने कब्जे में ले लिया था। हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया था। वर्धमान दोनों देशों के बीच के सैन्य मुकाबले का चेहरा बन गए थे। भारतीय वायुसेना वर्धमान के लिए वीरचक्र की सिफारिश कर रही है। (Photo courtesy: ANI)
ये भी पढ़ें
जो 15 मिनट गर्मी नहीं सहन कर सका, वह देशसेवा कैसे कर पाएगा, गर्मी से बेहाल गंभीर रोड बीच में छोड़कर भागे