बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Wing Commander Abhinandan Vardhman
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 मार्च 2019 (08:58 IST)

विंग कमांडर वर्धमान की मूंछों के दीवाने हुए युवक, चला नया फैशन

विंग कमांडर वर्धमान की मूंछों के दीवाने हुए युवक, चला नया फैशन - Wing Commander Abhinandan Vardhman
कोल्हापुर। युवाओं के बीच विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की तरह बाल और मूंछ रखने का चलन जोर पकड़ रहा है। कोल्हापुर के राजरामपुरी इलाके में एक सैलून वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की तरह बाल और मूंछ की कटिंग करवाने की इच्छा रखने वालों को मुफ्त में अपनी सेवाएं दे रहा है।

अपने मिग-21 से पाकिस्तानी एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराने वाले अभिनंदन नायक बन चुके हैं। ‘हेयर अफेयर’ नामक सैलून चलाने वाले धनंजय भालेकर ने वायुसेना के पायलट की बहादुरी को अनूठे तरीके से मनाने का फैसला किया है। भालेकर ने अपने सैलून के बाहर बोर्ड लगाकर ऑफर का जिक्र किया है।

उन्होंने कहा, पाकिस्तान से हमारे पायलट की वतन वापसी पर हर कोई खुश है। राष्ट्रीय गौरव के इस क्षण को मनाने के लिए मैंने अभिनंदन की तरह बाल और मूंछ की कटिंग करवाने की इच्छा रखने वालों की फ्री में कटिंग करने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि कोल्हापुर के नौजवान कुछ और भी सैलून में उनकी ही तरह मूंछ बनवाने के लिए आ रहे हैं। बेंगलुरु में एक हेयर ड्रेसर ने अभिनंदन की तरह बाल और मूंछ रखने की इच्छा रखने वाले 650 से अधिक लोगों के बाल मुफ्त में काटे और उनके जैसी मूंछे बनाईं।

नानेश हेयर सैलून एंड स्पा के हेयर डिजाइनर नानेश ठाकुर ने सोमवार को कहा, हमारे सैनिक की लोकप्रियता को देखते हुए तय किया गया है कि अपने सैलून में एक दिन के लिए फ्री में ही लोगों के सिर के बालों और उसकी मूंछों के खास स्टाइल अभिनंदन कट के जैसा बनाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके जरिए वे युवाओं को सेना की सेवाओं में जाने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ट्रंप ने दिया बड़ा झटका, समाप्त किया कर मुक्त देश का दर्जा, क्या होगा भारत पर असर