शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Summon to Rahul Gandhi in defamation case
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 अप्रैल 2019 (19:26 IST)

मानहानि मामले में राहुल गांधी अहमदाबाद की अदालत में हाजिर हों...

मानहानि मामले में राहुल गांधी अहमदाबाद की अदालत में हाजिर हों... - Summon to Rahul Gandhi in defamation case
अहमदाबाद। एक स्थानीय अदालत ने सोमवार को यहां अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक और इसके चेयरमैन द्वारा दायर आपराधिक मानहानि मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को समन जारी किया।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह इस बैंक में निदेशक हैं। कांग्रेसी नेताओं ने कथित रूप से आरोप लगाया था कि बैंक 2016 में नोटबंदी के पांच दिन के अंदर 750 करोड़ रुपए के प्रचलन से बाहर हुए नोटों को बदलने के घोटाले में लिप्त हैं।

इसके बाद दोनों शिकायतकर्ताओं ने पिछले सप्ताह अदालत में याचिका दायर की थी। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एसके गढवी ने दोनों नेताओं के खिलाफ पहली नजर में साक्ष्य मिलने के बाद समन जारी किए और उनसे 27 मई को अदालत में उपस्थित रहने को कहा।
ये भी पढ़ें
F-16 पर पाकिस्तान फिर बेनकाब, भारतीय वायुसेना के पास विमान गिराने के पुख्ता सबूत