सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi tweets, Wish PM Happy World Theatre Day
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 27 मार्च 2019 (14:35 IST)

राहुल ने DRDO को सराहा, मोदी को दी 'विश्व रंगमंच दिवस' की बधाई

राहुल ने DRDO को सराहा, मोदी को दी 'विश्व रंगमंच दिवस' की बधाई - Rahul Gandhi tweets, Wish PM Happy World Theatre Day
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 'मिशन शक्ति' की सफलता के लिए डीआरडीओ की सराहना की और राष्ट्र के नाम संबोधन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वह मोदी को 'विश्व रंगमंच दिवस' की बधाई देते हैं।
 
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'बहुत खूब डीआरडीओ, आपके कार्य पर हमें गर्व है।' उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा, 'मैं प्रधानमंत्री को विश्व रंगमंच दिवस की बधाई भी देना चाहता हूं।' 
 
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'मिशन शक्ति की सफलता के लिए डीआरडीओ को बधाई। इसकी बुनियाद संप्रग सरकार के दौरान 2012 में पड़ी थी।' उन्होंने कहा, 'पंडित जवाहरलाल नेहरू और विक्रम साराभाई के नजरिये की वजह से भारत अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। यह भारत के लिए गौरव क्षण है।'

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा, 'भारतीय रक्षा वैज्ञानिकों द्वारा अंतरिक्ष में सैटेलाइट मार गिराये जाने का सफल परीक्षण कर देश का सर ऊंचा करने के लिए उन्हें अनेकों बधाई।' उन्होंने कहा, 'लेकिन इसकी आड़ में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चुनावी लाभ के लिए राजनीति करना अति-निन्दनीय है।'
ये भी पढ़ें
आचार संहिता के दायरे में नहीं आते राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले