• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Successful test of indigenous anti tank missile from helicopter
Written By
Last Modified: रविवार, 12 दिसंबर 2021 (00:23 IST)

वायुसेना की बढ़ेगी ताकत, देशी टैंक रोधी मिसाइल का सफल परीक्षण

Indigenous Anti Tank Missile
नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) तथा वायुसेना ने देश में ही डिजाइन और विकसित टैंक रोधी मिसाइल का शनिवार को पोखरण में सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल का परीक्षण वायुसेना के हेलीकॉप्टर से किया गया।

परीक्षण के दौरान मिसाइल ने मिशन के सभी लक्ष्यों को सफलतापूर्वक हासिल किया। इस दौरान सभी प्रणालियों ने संतोषजनक तरीके से काम किया और मिशन को अंजाम दिया। यह मिसाइल अत्याधुनिक सीकर से लैस है जो सुरक्षित दूरी से सटीक निशाना लगाने में सक्षम है।

यह मिसाइल 10 किलोमीटर दूरी तक लक्ष्य को भेद सकती है। इस मिसाइल के सफल परीक्षण से वायुसेना की मारक क्षमता काफी हद तक बढ़ेगी और इसे रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉक्टर जी सतीश रेड्डी ने मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए बधाई दी है।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
शहीद कुलदीप सिंह की पैतृक गांव में हुई अंत्‍येष्टि, नम आंखों से लोगों ने दी अंतिम विदाई