शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. His father's statement about Captain Varun Singh
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 दिसंबर 2021 (19:20 IST)

कैप्टन वरुण सिंह की हालत स्थिर, पिता बोले- मेरा बेटा एक योद्धा, इस लड़ाई में भी जीत हासिल करके लौटेगा...

कैप्टन वरुण सिंह की हालत स्थिर, पिता बोले- मेरा बेटा एक योद्धा, इस लड़ाई में भी जीत हासिल करके लौटेगा... - His father's statement about Captain Varun Singh
तमिलनाडु के कुन्‍नूर में भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर हादसे में जिंदा बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत अभी भी स्थिर बनी हुई है। इस बीच कैप्टन वरुण के पिता ने कहा कि मेरे बेटे की हालत में इतना उतार-चढ़ाव हो रहा है कि वह कैसा है, यह बताना बेहद मुश्किल है, लेकिन वह एक योद्धा, इस लड़ाई में भी जीत हासिल करके घर लौटेगा...

खबरों के अनुसार, ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इस समय बेंगलुरु के कमांड अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्‍हें बेहतर इलाज के लिए बेंगलुरु लाया गया है। वायुसेना के मुताबिक, उनकी हालत नाजुक है, लेकिन स्थिर बनी हुई है। उनके माता-पिता भी बेंगलुरु पहुंच चुके हैं।

इस बीच ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के पिता रिटायर्ड कर्नल केपी सिंह ने कहा कि बेटे की हालत के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन मेरा बेटा एक योद्धा है और इस लड़ाई में भी जीत हासिल करके ही घर लौटेगा।

रिटायर्ड कर्नल सिंह ने कहा कि पूरे देश की प्रार्थना है। मैं बहुत भावुक हो गया हूं, क्योंकि बहुत से लोग, जिन्हें मैं जानता तक नहीं या सर्विस में हैं या रिटायर्ड हैं, वे भी मिलने आ रहे हैं। सभी कह रहे हैं कि वे वरुण को देखना चाहते हैं। इस तरह का प्यार और स्नेह वरुण को मिल रहा है।
ये भी पढ़ें
Punjab Election: आम आदमी पार्टी की स्थिति और मजबूत, जानिए कितनी मिल सकती हैं सीटें