शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mother said this on the death of Squadron Leader Kuldeep Singh
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 दिसंबर 2021 (22:22 IST)

शहीद कुलदीप की मां ने कहा- बहुत अच्छी कमाई करी है मेरे बेटे ने, वंदे मातरम...

ग्रामीणों ने स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह का अंतिम संस्कार गांव के महात्मा गांधी सरकारी विद्यालय के मैदान में करने का निर्णय किया है। उनकी वहां प्रतिमा भी लगाई जाएगी। शिक्षा विभाग ने विद्यालय के मैदान में दाह संस्कार करने की मंजूरी दे दी है।

शहीद कुलदीप की मां ने कहा- बहुत अच्छी कमाई करी है मेरे बेटे ने, वंदे मातरम... - Mother said this on the death of Squadron Leader Kuldeep Singh
जयपुर। तमिलनाडु में बुधवार को हुए हेलीकॉप्टर हादसे में मरने वालों में शामिल वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह के पैतृक गांव में रहने वाले उनके परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने झुंझुनूं जिले के घरडाना खुर्द गांव में उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह की मां का कहना है कि उन्हें अपने बेटे के देश के लिए शहीद होने पर गर्व है। उन्होंने कहा, मेरे बेटे की यही कमाई है। अपने घर के अंदर बातचीत में उन्होंने कहा, बहुत अच्छी कमाई करी है मेरे बेटे ने... उन्होंने दो बार हाथ ऊपर करके कहा, 'वंदे मातरम'। कुलदीप सिंह का विवाह दो साल पहले ही हुआ था।

स्थानीय सरपंच उम्मेद सिंह राव ने बताया, ग्रामीणों ने सिंह का अंतिम संस्कार गांव के महात्मा गांधी सरकारी विद्यालय के मैदान में करने का निर्णय किया है। उनकी वहां प्रतिमा भी लगाई जाएगी। शिक्षा विभाग ने विद्यालय के मैदान में दाह संस्कार करने की मंजूरी दे दी है।

स्क्वॉड्रन लीडर सिंह के पिता नौसेना से सेवानिवृत्त हुए हैं और उनके कई चचरे भाई भी अलग-अलग सशस्त्र बलों में सेवारत हैं। उनके पिता और अन्य परिजन जयपुर में रहते हैं जबकि उनके अनेक रिश्तेदार अब भी इसी गांव में रहते हैं।

उन्होंने बताया, गांव के सभी लोगों के लिए यह बहुत दुखद खबर है। बुधवार शाम को जैसे ही हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सिंह के निधन की पुष्टि हुई उनके परिजनों ने गांव पहुंचना शुरू कर दिया।

उन्होंने बताया, पूरा गांव सिंह की अंतिम यात्रा और अंतिम संस्कार की व्यवस्था करने में लगा हुआ है। ग्रामीणों और उनके रिश्तेदारों ने विद्यालय के मैदान में अंतिम संस्कार करने का फैसला किया है। सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों की संख्या में लोग गांव में एकत्रित होंगे।

सरपंच ने कहा कि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि सिंह का पार्थिव शरीर गांव कब पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि उनके पिता वर्तमान में दिल्ली में हैं। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी स्क्वाड्रन लीडर सिंह की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त की है। मिश्र ने ईश्वर से उनकी पुण्यात्मा को शांति प्रदान करने और परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी स्क्वाड्रन लीडर के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में वीर प्रसूता राजस्थान ने भी अपना एक लाल खोया है। इस हृदयविदारक हादसे में झुंझुनूं जिले के घरडाना खुर्द निवासी स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप राव ने भी शहादत दी है। मैं शौर्य सपूत की गौरवमयी शहादत को सलाम करती हूं तथा परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करती हूं।

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी स्क्वाड्रन लीडर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह के अलावा लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह भी राजस्थान के हैं। अजमेर निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह का अंतिम संस्कार दिल्ली में होगा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में सामने आए Corona के 19 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 150 हुई