• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sting on Harish Rawat in Uttarakhand
Written By
Last Updated : रविवार, 8 मई 2016 (13:06 IST)

हरीश रावत की मुसीबत बढ़ी, सामने आया नया स्टिंग

हरीश रावत की मुसीबत बढ़ी, सामने आया नया स्टिंग - Sting on Harish Rawat in Uttarakhand
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के कांग्रेस विधायक दल के नेता हरीश रावत की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। एक ओर उन्हें मंगलवार को विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना है तो दूसरी ओर स्टिंग उनका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। 
 
बागी विधायक हरक सिंह रावत ने कांग्रेस विधायक और हरीश रावत के बेहद करीबी मदन बिष्ट का स्टिंग किया है। एक न्यूज चैनल द्वारा दिल्ली में की गई प्रेस कांफ्रेंस में यह स्टिंग दिखाया गया है। 
 
इस स्टिंग में द्वाराहाट से बिष्ट ‌उन विधायकों के नाम ‌बताते दिख रहे हैं जिन्हें हरीश रावत ने अपना समर्थन बनाए रखने के लिए लाखों रुपए दिए हैं। इसमें विधायक मदन सिंह करीब 12 बागी विधायकों को 25-25 लाख रुपए देने की बात कहते नजर आ रहे हैं।
 
कांग्रेस विधायक किशोर उपाध्याय ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय राज्य में माहौल बिगाड़ रहे हैं और उनके राज्य में प्रवेश पर रोक लगनी चाहिए। 
 
हरीश रावत ने भाजपा पर आरोप लगाया कि राज्य में सरकार बनाने की नापाक कोशीश हो रही है। उन्होंने कहा कि हमारे विधायकों को धमकी दी जा रही है, उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर नजर रखी जा रही है, मेरी व्यक्तिगत आजादी छिनी जा रही है। 
 
इससे पहले भी हरीश रावत का एक स्टिंग जारी किया गया था। ये स्टिंग उन्‍हीं की पार्टी के बागी विधायक हरक सिंह रावत ने जारी किया था। वीडियो में साफतौर पर हरीश रावत को देखा जा सकता था। इस स्टिंग के जरिए हरक सिंह ने दावा किया था कि मुख्यमंत्री विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
होगेनाक्कल का पानी बना अन्नाद्रमुक के लिए मुसीबत