दिल्ली से नासिक जा रहा था स्पाइसजेट का विमान, रास्ते से लौटा
नई दिल्ली। विमानन कंपनी स्पाइसजेट का दिल्ली से महाराष्ट्र के नासिक जा रहा एक विमान गुरुवार सुबह तकनीकी खामी के बाद बीच रास्ते से लौट आया। विमान ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी।
अधिकारी ने बताया, 'स्पाइसजेट के दिल्ली से नासिक जा रहे विमान में गुरुवार को रास्ते में ही ऑटोपायलट संबंधी खराबी आई जिस वजह से विमान बीच रास्ते से लौट आया।'
इससे पहले भी स्पाइसजेट के विमानों में खराबी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं और डीजीसीए ने एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।
विमानन सुरक्षा नियामक ने 27 जुलाई को आदेश दिया था कि एयरलाइन आठ सप्ताह तक अधिकतम 50 फीसदी उड़ानों का संचालन करेगी।