मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Serial killer terror in Sagar
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : गुरुवार, 1 सितम्बर 2022 (11:55 IST)

सागर में सीरियल किलर का खौफ, 4 चौकीदारों की बेरहमी से हत्या, वारदात का पैटर्न एक जैसा

सागर में सीरियल किलर का खौफ, 4 चौकीदारों की बेरहमी से हत्या, वारदात का पैटर्न एक जैसा - Serial killer terror in Sagar
भोपाल। मध्यप्रदेश के सागर में सीरियल किलर के आतंक का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सीरियल किलर के निशाने पर शहर के चौकीदार है। सीरियल किलर अब तक शहर के विभिन्न इलाकों में चार चौकीदारों का मौत के घाट उतार चुका है। लगातार हत्याओं से सागर में सीरियल किलर की जबरदस्त दहशत है। वहीं एक के बाद एक हुई हत्याओं से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सागर का मामला उनके संज्ञान में आया है और जल्द ही हत्यारा पकड़ा जाएगा। 

सीरियल किलर में रात में चौकादीरों का अपना निशाना बनाता है। वहीं हैरान कर देने वाली बात यह है कि किलर हत्या के बाद मृतक का मोबाइल दूसरी हत्या कर शव के पास छोड़ देता है। सीरियल किलर रात के अंधेरे में हत्या की वारदात को अंजाम देता है और उसके निशाने पर सिक्योरिटी गार्ड होते हैं। सीरियल किलर वारदता में पत्थर, लाठी और  डंडे के साथ अन्य भारी वस्तुएं इस्तेमाल करता है। पिछले 72 घंटे में वह चार हत्याएं कर चुका हैं।

वहीं चारों वारदातों का पैटर्न एक जैसा होने के चलते आशंका है कि हत्यारा सिर्फ एक ही व्यक्ति है। वहीं चार हत्याओं के बाद भी सागर पुलिस के हाथ अब तक खाली है। पुलिस की कई टीमों और साइबर सेल की कई टीमें हत्यारे की तलाश में जुटी हुई हैं।

सीरियल किलर ने मोती नगर थाना क्षेत्र मंगल अहीरवार नामक एक गार्ड को मंगलवार रात को अपना शिकार बनाया। में हुआ। इससे पहले दो मामले कैंट और सिविल लाइन थाने से सामने आया था। सागर में सीरियल किलिंग की शुरुआत इस साल मई महीने में शुरू हुई जब सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र में एक गार्ड मृत मिला था। 58 साल का उत्तम रजक एक ओवरब्रिज के लिए नाइट ड्यूटी करता था। और उस पर हमला तब हुआ जब वह सो रहा था। वहीं सिर पर वार करने के बाद आरोपी ने उसके चेहरे पर जूता रख दिया था।

इस वारदात के बाद पुलिस इसे रूटीन केस ही समझ रही थी, लेकिन मंगलवार सुबह गार्ड शंभू शरण दूबे का शव मिलने के बाद दहशत फैल गई। उसके सिर पर पत्थर या हथोड़े जैसी किसी भारी चीज से वार किया गया था। और उसपर भी हमला सोते वक्त ही किया गया। इस दौरान पुलिस को घटनास्थल से खून से सना एक पत्थर मिला।
वहीं पुलिस ने संदिग्ध आरोपी का स्कैच जारी कर दिया है। पुलिस अब तक इन हत्याओं के लिए किसी साइको किलर के जिम्मेदार होने से इनकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी एक से अधिक भी हो सकते हैं। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वह भी उनका सहयोग करें। और अगर कोई संदेश उनकी नजर में आता है तो फौरन पुलिस को सूचित करें।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान-सागर मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सागर में पुलिस अलर्ट मोड पर है और पूरे मामले की जांच कर रही है। चौकीदार और रात में गश्त  करने वालों को भी सतर्क रहने के निर्देश गए है। सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध कैद हुआ है, पुलिस जल्द मामले का खुलासा कर लेगी। उन्होंने कहा कि अब तक चर्चाओं में जो बात सामने आई है उसमें एक व्यक्ति ऐसा करता हुए प्रतीत हो रहा है।
 
ये भी पढ़ें
Corona India Update: कोरोना संक्रमण के 7946 नए मामले, 37 और मरीजों की मौत