• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. special session of maharashtra assembly, 12 percent reservation
Written By
Last Updated : मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024 (13:20 IST)

Live Updates : जम्मू कश्मीर में परिवारवाद पर बरसे पीएम मोदी, किया बड़ा वादा

Live Updates : जम्मू कश्मीर में परिवारवाद पर बरसे पीएम मोदी, किया बड़ा वादा - special session of maharashtra assembly, 12 percent reservation
20 february Updates : जम्मू कश्मीर में पीएम मोदी, स्वामीप्रसाद मौर्य का सपा से इस्तीफा, मानहानि मामले में राहुल गांधी को जमानत, समेत इन खबरों पर आज, 20 फरवरी को सबकी नजर...

01:20 PM, 20th Feb
-पीएम मोदी ने कहा कि जो सरकारें सिर्फ एक परिवार को आगे बढ़ाने में जुटी रहती हैं, वो सरकारें अपने राज्य के दूसरे युवाओं का भविष्य ताक पर रख देती हैं। ऐसी परिवारवादी सरकारें युवाओं के लिए योजनाएं बनाने पर भी प्राथमिकता नहीं देती। सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचने वाले लोग कभी आपके परिवार की चिंता।
-पहले की सरकारों ने सेना का अपमान किया। सेना से कांग्रेस झूठ बोलती रही। भाजपा ने वन रैंक, वन पेंशन का वादा पूरा किया।
-पहले स्कूल जलाए जाते थे, अब सजाए जाते हैं। जम्मू कश्मीर में मेडिकल कॉलेजों की संख्‍या बढ़कर 12 हुई।

01:08 PM, 20th Feb
-जम्मू कश्मीर में पीएम मोदी बोले, जम्मू-कश्मीर बहुत दशकों तक परिवारवाद की राजनीति का शिकार रहा है। -परिवारवाद की राजनीति करने वालों ने हमेशा सिर्फ अपना स्वार्थ देखा है, आपके हितों की चिंता नहीं की है। 
-परिवारवाद की राजनीति का सबसे ज्यादा अगर कोई नुकसान उठाता है, तो हमारे युवा उठाते हैं।
-अब हमने विकसित जम्मू-कश्मीर का संकल्प लिया है। मुझे आप पर विश्वास है कि हम विकसित जम्मू-कश्मीर बनाकर रहेंगे। 70-70 साल से अधूरे आपके सपने आने वाले कुछ ही वर्षों में मोदी पूरे करके देगा।
-एक वो दिन भी थे, जब जम्मू-कश्मीर से सिर्फ निराशा की खबरें आती थीं। बम, बंदूक, अपहरण, अलगाव... ऐसी ही बातें जम्मू-कश्मीर का दुर्भाग्य बना दी गई थीं। 


12:52 PM, 20th Feb
स्वामी प्रसाद मौर्य का समाजवादी पार्टी से इस्तीफा।
मौर्य ने MLC पद से भी दिया इस्तीफा।

12:50 PM, 20th Feb
प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर में 32,000 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की।
पीएम मोदी ने आईआईटी, आईआईएम, केंद्रीय विश्वविद्यालयों सहित देश भर में 13,500 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की।

11:19 AM, 20th Feb
सुल्तानपुर के MP/MLA कोर्ट में राहुल गांधी की पेशी, 2018 में अमित शाह के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी।
सुल्तानपुर कोर्ट ने मानहानि केस में राहुल गांधी को दी जमानत।

11:14 AM, 20th Feb
सुल्तानपुर के MP/MLA कोर्ट में राहुल गांधी की पेशी, अमित शाह के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में स्‍थिति तनावपूर्ण।
शुभेंदु अधिकारी को संदेशखाली जाने से रोका। पीड़ितों से मिलने जा रहे थे भाजपा नेता।
 

08:19 AM, 20th Feb
महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने मराठा आरक्षण पर विधानसभा में विशेष सत्र बुलाया है। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार ने इसके लिए मसौदा तैयार कर लिया है। इस पर राज्य विधानमंडल के एक दिवसीय विशेष सत्र में मुहर लग सकती है। चार दशक पुराने संघर्ष को खत्म करने के लिए मराठों को 10 से 12 फीसदी आरक्षण दिया जा सकता है।

08:19 AM, 20th Feb
चंडीगढ़ मेयर विवाद पर आज दोपहर 2 बजे सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई। शीर्ष अदालत ने 30 जनवरी को हुए मेयर चुनाव के सभी मतपत्र और वीडियो मंगवा लिए हैं।

08:18 AM, 20th Feb
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर में 32,000 करोड़ रुपए से अधिक की शिक्षा, रेलवे, विमानन और सड़क क्षेत्रों सहित कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
ये भी पढ़ें
UP में भी I.N.D.I.A गठबंधन टूटा, सपा और कांग्रेस के बीच 3 सीटों पर फंसे पेंच