बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CBI arrests EPFO officer for taking bribe of Rs 2 lakh
Last Updated : सोमवार, 19 फ़रवरी 2024 (22:49 IST)

CBI ने 2 लाख की रिश्वत लेते हुए EPFO अधिकारी को किया गिरफ्तार

CBI ने 2 लाख की रिश्वत लेते हुए EPFO अधिकारी को किया गिरफ्तार - CBI arrests EPFO officer for taking bribe of Rs 2 lakh
CBI arrests EPFO officer for taking bribe of Rs 2 lakh: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने सोमवार को सॉफ्टवेयर कंपनी से कथित तौर पर 2 लाख (Rs 2 lakh) रुपए रिश्वत लेते हुए ईपीएफओ (EPFO) के अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने नई दिल्ली में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कंपनी को केंद्र सरकार की आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के तहत 3 करोड़ रुपए से अधिक धनराशि मिली थी।
 
अधिकारियों ने बताया कि तमिलनाडु के तिरुनेवेली में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में कार्यरत अधिकारी पी. काबिलन को कथित तौर पर पता चला था कि कंपनी को नए कर्मचारियों के ईपीएफ योगदान से नई नौकरियों के सृजन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की योजना के तहत 3 करोड़ रुपए मिले हैं।
 
15 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी : उन्होंने बताया कि काबिलन ने सॉफ्टवेयर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए उसके मालिक से कथित तौर पर कुल धनराशि का 5 प्रतिशत यानी 15 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा कि आरोप है कि आरोपी अधिकारी ने शिकायतकर्ता कंपनी के दस्तावेज मांगकर उनका सत्यापन किया।
 
इस दौरान अधिकारी को पता चला कि कंपनी को केंद्र सरकार की आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना (एबीआरवाई) योजना के तहत 3 करोड़ रुपए (लगभग) की राशि प्राप्त हुई थी। अधिकारी कथित तौर पर शिकायतकर्ता से उक्त राशि में से रिश्वत के रूप में 5 प्रतिशत राशि मांगी। प्रवक्ता ने कहा कि आरोपों की पुष्टि होने के बाद सीबीआई की टीम ने जाल बिछाकर अधिकारी को कथित तौर पर 2 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta