• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. smriti irani answer to udhayanidhi on sanatan
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 सितम्बर 2023 (12:12 IST)

सनातन पर उदयनिधि को स्मृति ईरानी का जवाब, पीएम मोदी से मिली थी बोलने की अनुमति

सनातन पर उदयनिधि को स्मृति ईरानी का जवाब, पीएम मोदी से मिली थी बोलने की अनुमति - smriti irani answer to udhayanidhi on sanatan
Smriti Irani on sanatan : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से करने पर बवाल मच गया। पीएम मोदी से अनुमति ‍मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी सनातन धर्म पर बयान दिया है।
उन्होंने जन्माष्‍टमी पर दिल्ली के द्वारका में कहा कि जिन लोगों ने सनातन धर्म को चुनौती दी है, उनके कानों तक हमारे स्वर पहुंचे कि जब तक एक-एक भक्त इस पुण्य धरती पर जीवित है, तब तक कोई ऐसी नहीं जो हमारे धर्म और आस्था को चुनौती नहीं दे सकता है। इसके बाद उन्होंने 'कृष्ण कन्हैया लाल का जय की' उद्घोषणा की।
 
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने बुधवार को कैबिनेट बैठक में कहा कि इस मामले में हमें सही से जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म का अपमान करके विपक्ष फंस चुका है और विपक्ष में बेचैनी साफ दिख रही है।
डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी और उनके सहयोगी मणिपुर हिंसा, भ्रष्टाचार से ध्यान भटकाने के लिए सनातन धर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि हम किसी भी धर्म के शत्रु नहीं हैं।
 
इस बीच डीएमके सांसद ए राजा ने कहा कि सनातन की तुलना एचआईवी और कुष्ठ रोग जैसे सामाजिक कलंक वाली बीमारियों से की जानी चाहिए।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा के जवाब में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा, 15 सितंबर से होगा आगाज