गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sidhu going door-to-door to become president
Written By
Last Updated : रविवार, 18 जुलाई 2021 (17:41 IST)

अध्यक्ष बनने के लिए घर-घर जा रहे सिद्धू, अमरिंदर सिंह ने किया मिलने से इनकार

अध्यक्ष बनने के लिए घर-घर जा रहे सिद्धू, अमरिंदर सिंह ने किया मिलने से इनकार - Sidhu going door-to-door to become president
पंजाब में कांग्रेस अध्‍यक्ष के पद को लेकर उठापटक जारी है। सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद नवजोत सिंह सिद्धू का नाम लगभग तय माना जा रहा है, लेकिन कैप्‍टन अमरिंदर सिंह का समर्थन नहीं मिलने से अभी भी इस पर संशय बरकरार है।

अब पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू घर-घर जा रहे हैं। वे रविवार को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के गृह क्षेत्र पटियाला पहुंचे और पार्टी विधायकों से मुलाकात की और उनसे समर्थन मांगा।

द संडे एक्सप्रेस के मुताबिक, अमरिंदर सिंह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर हर फैसले का सम्मान करेंगे, लेकिन उन्होंने सिद्धू से मिलने से इनकार कर दिया। उन्होंने अपने खिलाफ सिद्धू के द्वारा "अपमानजनक" ट्वीट करने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी की मांग की है।

सिद्धू ने शूतराना विधायक निर्मल सिंह शूत्राना से मुलाकात की और बाद में कई विधायकों के साथ घनौर विधायक मदन लाल जलालपुर के घर गए। जलालपुर के घर पर कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा पहले से मौजूद थे।
पटियाला से सांसद और अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर के करीबी माने जाने वाले जलालपुर ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ सिद्धू की मेजबानी की। जलालपुर ने मीडिया से कहा, "मुझे रंधावा का फोन आया कि सिद्धू मुझसे मिलने आएंगे। मैंने उसके लिए चाय का इंतजाम किया है।”

सिद्धू के खेमे ने कम से कम 30 विधायकों के साथ उनकी तस्वीरें भी जारी की, जिनसे वह शनिवार को मिले थे। सिद्धू के एक सहयोगी ने कहा कि समर्थन देने वाले विधायकों की संख्या बढ़ रही है।
ये भी पढ़ें
टीके की दोनों डोज के बावजूद असम में नहीं मिलेगी एंट्री, इस नियम का करना होगा पालन