सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CM Amrinder Singh, Navjot Singh Sidhu
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 16 जुलाई 2021 (21:56 IST)

‘कैप्‍टन हुए नाराज’, सोनिया गांधी को लिखी ‘चिट्ठी’, अगर सिद्धू बने पंजाब के चीफ तो...

CM Amrinder Singh
पंजाब में सीएम अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू  के बीच चल रही खींचतान बढ़ती ही जा रही है। कांग्रेस की अंतरिम चीफ सोनिया गांधी से सिद्धू की मुलाकात के बाद अमरिंदर ने तेवर सख्त कर लिए हैं और पार्टी की अंतरिम चीफ को चिट्ठी लिखकर नाराजगी जताई है।

अमरिंदर ने चिट्ठी में लिखा है कि अगर सिद्धू को पंजाब का चीफ बनाया जाता है तो किस तरह पार्टी को नुकसान होगा। सिद्धू पर बिफरे कैप्टन ने सोनिया गांधी को लिखे खत में कहा है कि सिद्धू के वर्किंग स्टाइल से कांग्रेस को नुकसान होगा और कांग्रेस इससे बंट जाएगी।

इस बीच नाराज कैप्टन को मनाने हरीश रावत कल चंडीगढ़ जा रहे हैं। वह दोपहर को सीएम से मुलाकात कर आलाकमान की बात सामने रखेंगे।

गौरतलब है कि सिद्धू को अध्यक्ष बनाए जाने की अटकल से कैप्टन नाराज हैं। हालांकि, सोनिया के साथ सिद्धू की मीटिंग के बाद फिलहाल पार्टी ने पंजाब का फैसला रोक दिया है। सिद्धू की सोनिया गांधी, राहुल गांधी और हरीश रावत से मुलाकात हुई थी। पार्टी दावा कर रही है कि सोनिया गांधी जल्दी फैसला ले लेंगी, जिसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें
CMIE की रिपोर्ट, कोरोना में महिलाओं की तुलना में पुरुषों ने ज्‍यादा नौकरियां गंवाई