गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Siddaramaiah, HD Devegowda, Karnataka election
Written By
Last Modified: मंगलवार, 1 मई 2018 (17:25 IST)

कांग्रेस को दोबारा चुनेंगे मतदाता : सिद्दारमैया

कांग्रेस को दोबारा चुनेंगे मतदाता : सिद्दारमैया - Siddaramaiah, HD Devegowda, Karnataka election
कलबुर्गी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने सत्ता में बने रहने का भरोसा जताते हुए मंगलवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाता दोबारा कांग्रेस को चुनेंगे और वह राज्य के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। सिद्दारमैया ने कहा, मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है और मेरी सेवा पर कोई काला धब्बा नहीं है। इसके अलावा अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में मैंने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी है।


सिद्दारमैया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है क्योंकि उसने खुद ही भ्रष्ट लोगों को टिकट दिया हुआ है। उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा को श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बारे में बात करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

जनता दल (सेक्यूलर) के प्रमुख एचडी देवगौड़ा के बयान के संबंध में सिद्दारमैया ने कहा कि देवगौड़ा के बयान पर भरोसा नहीं किया जा सकता। गौरतलब है कि देवगौड़ा ने अपने एक बयान में कहा था कि यदि उनके पुत्र एचडी कुमारस्वामी भाजपा से हाथ मिलाते हैं तो वे उन्हें बेदखल कर देंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
खुशखबर, हवाई सफर के दौरान कर सकेंगे मोबाइल पर बात, चला सकेंगे इंटरनेट