मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Shatrughan Sinha
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 मार्च 2018 (12:14 IST)

शत्रुघ्न का सवाल, छोटा मोदी 13000 करोड़ लेकर कैसे भाग गया...

शत्रुघ्न का सवाल, छोटा मोदी 13000 करोड़ लेकर कैसे भाग गया... - Shatrughan Sinha
फिल्म अभिनेता और भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। सिन्हा ने अपने होली स्पेशल ट्‍वीट के बहाने मोदी पर कटाक्ष किया है। 
 
सिन्हा ने ट्‍वीट कर कहा- प्रधान सेवक जी एक स्कूल मे visit करने गए, एक Class मे खड़े होकर बोले - बच्चों कोई सवाल पूछना है तो पूछो? चिंटू बोला : मेरे तीन सवाल हैं-
1. आपने कितनी पढ़ाई की है?
2. बाहर का काला धन कब वापस आएगा? और...
3. छोटा मोटा नटखट मोदी 13,000 करोड़ लेकर कैसे भाग गया? 
 
आयुष कुमार नामक ट्‍विटर हैंडल पर पलटवार करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा से भी तीन सवाल पूछे हैं- आपने आपके विधानसभा क्षेत्र पटना साहिब में क्या विकास किया है?, कितनी बार अपने क्षेत्र में निकले हैं और कब तक अपने घर की बात दूसरों को बताकर पेट्रोल डालते रहेंगे। सुनील नामक व्यक्ति ने ट्‍वीट कर शत्रुघ्न पर निशाना साधा कि यह बॉलीवुड के भांड सिर्फ ट्विटर और समारोह में ही मिलते हैं।
 
शत्रुघ्न के इस ट्‍वीट पर किसी ने उन्हें नसीहत दी है तो राजेश नागपाल नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया कि भाई पार्टी से अभी नहीं निकाला जाएगा थोड़ा और बदतमीजी कर। एक नागर ने लिखा कि जिस थाली में खाते हो उसी में छेद करने के लिए विभीषण जैसा दिल चाहिए, जो सिर्फ आपके पास है। वहीं एक ने पूछ लिया कि होली का नशा उतरा नहीं है क्या?
 
वलार नामक एक व्यक्ति ने भी शत्रुघ्न से तीन सवाल पूछे हैं- जब आपको बीजेपी में कोई पूछता ही नहीं तो पार्टी छोड़ क्यों नहीं देते?, संसद में क्यों नहीं मुद्दा उठाते? और लालू और राहुल से कितना का माल खाते हो मोदी के खिलाफ बोलने का? पंकज ठाकुर नामक व्यक्ति ने सिन्हा का समर्थन करते हुए लिखा कि सही कहा शत्रु जी ये दूसरों के दामन को देखते हैं पर अमित शाह के बेटे के घोटाले पर कुछ नहीं बोलेंगे, लोगों को रोजगार चाहिए पकौड़ा नहीं। 
ये भी पढ़ें
त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड के चुनाव परिणाम : दलीय स्थिति