• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Shashi Tharoor commented on Prime Minister Narendra Modi's beard
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 मार्च 2021 (19:13 IST)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बढ़ती हुई दाढ़ी का GDP से क्या संबंध है?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बढ़ती हुई दाढ़ी का GDP से क्या संबंध है? - Shashi Tharoor commented on Prime Minister Narendra Modi's beard
भले ही यह सवाल बचकाना हो सकता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बढ़ती हुई दाढ़ी का GDP से क्या संबंध है? लेकिन सवाल तो सवाल है। दरअसल, कांग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर ने पीएम की बढ़ती हुई दाढ़ी की तुलना भारत की गिरती हुई अर्थव्यवस्था से की है। 
 
शशि थरूर ने ट्‍विटर पर एक मीम साझा किया है। इसमें प्रधानमंत्री फोटो के साथ एक ग्राफ भी साझा किया है। उन्होंने ग्राफ में गिरती हुई जीडीपी के आंकड़े दिखाए गए हैं, जबकि दूसरी तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है।
मीम में बताया गया है कि जैसे-जैसे देश की GDP गिर रही है, प्रधानमंत्री की दाढ़ी की लंबाई बढ़ती जा रही है। कांग्रेस सांसद थरूर ने इसे करते हुए कैप्शन दिया है, इसे कहते हैं ग्राफिक इलेस्ट्रेशन के मायने।
 
ट्‍विटर ने जहां कुछ लोगों ने शशि थरूर का समर्थन किया, वहीं कुछ लोगों ने थरूर से ही सुनंदा पुष्कर से जुड़े सवाल भी पूछ लिए। 
 
पद्मजा ने लिखा- पीएम मोदी का मजाक उड़ाने के लिए आपने जो ग्राफ चुना वह गलत चित्रण है। यह महामारी के दौरान एक बड़ी डुबकी नहीं दिखाता। कांग्रेस को मोदीजी से रचनात्मक कौशल सीखने की जरूरत है। एक व्यक्ति ने लिखा- ऐसा लगता है कि अब शशि थरूर के पास कोई काम नहीं है।
ये भी पढ़ें
परवेज मुशर्रफ की हालत दयनीय, किसी ने दी 'दुआएं', कि‍सी ने गि‍नाए 'पाप'