गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Satyendra Jain will now be under surveillance for 24 hours in Tihar Jail
Written By
Last Modified: रविवार, 25 दिसंबर 2022 (16:06 IST)

Satyendra Jain : जेल में सत्‍येंद्र जैन पर अब 24 घंटे रहेगी निगरानी, किसी से नहीं कर पाएंगे मुलाकात

Satyendra Jain
नई दिल्‍ली। तिहाड़ जेल में धनशोधन मामले में बंद अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के कई वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन ने मंत्री सत्येंद्र जैन पर निगरानी बढ़ा दी है। अब जेल प्रशासन 24 घंटे नजर रख रहा है। जेल प्रशासन ने अब कुर्सियां, टेबल और चादर इत्यादि सामान सेल के अंदर से हटा दिया है।

खबरों के अनुसार, तिहाड़ जेल प्रशासन ने दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन पर निगरानी बढ़ा दी है। जेल प्रशासन ने अब कुर्सियां, टेबल और चादर इत्यादि समेत अन्य सामान सेल के अंदर से हटा दिया है। मंत्री सत्येंद्र जैन तिहाड़ में जेल संख्या-7 में कैद हैं।

सत्येंद्र जैन के सेल के कई वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक कमेटी बनाई थी। इस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट नवंबर-दिसंबर में सौंपी है, जिसके बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने यह एक्शन लिया है। जेल प्रशासन ने अब सत्येंद्र जैन को मिल रही सारी सुविधाएं हटा ली हैं और उन पर हर वक्त नजर रखी जा रही है।

अन्य कैदियों को भी उनके सेल के अंदर जाने की मनाही है। जेल प्रशासन ने बैरक में बंद अन्य कैदियों को भी निर्देश दिए हैं कि कोई भी मदद के लिए जैन की सेल में नहीं जाएगा। नवंबर व दिसंबर में तिहाड़ जेल से कई फुटेज वायरल हुए थे, जिसमें सत्येंद्र जैन की सेल में मिल रहीं सुविधाओं को दिखाया गया।
Edited By : Chetan Gour
 
ये भी पढ़ें
क्या भारत के लिए चीन जितना खतरनाक साबित होगा कोरोना का BF.7 वैरिएंट? भारतीयों की हर्ड इम्यूनिटी पर CCMB का बड़ा बयान