मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Samajwadi MP Ram Gopal Yadav abuses Chief Justice on camera, sparks huge row
Last Updated : सोमवार, 21 अक्टूबर 2024 (17:25 IST)

CJI को लेकर ऐसा क्या बोल गए SP सांसद रामगोपाल यादव कि मच गया बवाल, फिर देनी पड़ी सफाई

अयोध्या-बाबरी फैसले को लेकर सीजेआई ने दिया था बयान

CJI को लेकर ऐसा क्या बोल गए SP सांसद रामगोपाल यादव कि मच गया बवाल, फिर देनी पड़ी सफाई - Samajwadi MP Ram Gopal Yadav abuses Chief Justice on camera, sparks huge row
Samajwadi MP Ram Gopal Yadav on Chief Justice DY Chandrachud  : समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने सोमवार को उस समय बड़े पैमाने पर विवाद खड़ा कर दिया जब उन्होंने भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ को कैमरे पर अपशब्द कहे। यह तब हुआ जब उनसे अयोध्या विवाद के संदर्भ में की गई ‘भगवान से प्रार्थना’ वाली टिप्पणी के बारे में पूछा गया था।
बयान पर बवाल होता देख यादव यह दावा करते हुए पीछे हट गए कि किसी ने उनसे मुख्य न्यायाधीश के बारे में कुछ नहीं पूछा था। चीफ जस्टिस के लिए राम गोपाल के अपशब्द को लेकर भाजपा सपा पर हमलावर हो गई। 
 
अयोध्या फैसले पर दिया था बयान :बाबरी मामले पर फैसले को लेकर सीजेआई ने पिछले दिनों कहा था कि अक्सर हमारे पास मामले होते हैं, लेकिन हम समाधान पर नहीं पहुंचते। अयोध्या (राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद) के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जो तीन महीने तक मेरे सामने था। मैं भगवान के सामने बैठा और उनसे कहा कि उन्हें इसका हल खोजने की जरूरत है। सीजेआई ने कहा कि कहा कि वे नियमित रूप से प्रार्थना करते हैं। उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास करें, यदि आपमें आस्था है, तो ईश्वर सदैव कोई रास्ता निकाल लेंगे।
ऐसा क्या बोल गए रामगोपाल यादव : सपा नेता राम गोपाल यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमें कोई टिप्पणी नहीं करनी है। जब भूतों को जिंदा करते हो, मुर्दों को करते हो, तो वे भूत बन जाते हैं और जस्टिस के पीछे पड़ जाते हैं...अब कहां हैं..आपको अभी भी बाबरी मस्जिद और मंदिर दिख रहा है.. अरे छोड़ो, तमाम #% (अपशब्द) इस तरह की बातें करते रहते हैं तो क्या मुझे उन्हें संज्ञान में लेना चाहिए।'  इनपुट एजेंसियां
ये भी पढ़ें
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ने की PM मोदी की तारीफ, बोले- उनके पास है भविष्य के लिए स्पष्ट योजना