सीजेआई चंद्रचूड़ ने एक ही मामले के अलग अलग उल्लेख करने की परंपरा पर जताई नाराजगी
प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि कई बार वकील अपने मामलों को तत्काल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कराने के लिए जोखिम उठाते हैं और अधिवक्ताओं को बदलकर एक ही मामले को बार-बार अलग-अलग तारीखों पर उल्लेखित करवाते हैं। अलग-अलग वकीलों द्वारा बार-बार उल्लेख कराने की इस परंपरा को बंद करें। आप सभी जोखिम मोल लेने की कोशिश कर रहे हैं। प्रधान न्यायाधीश के रूप में मेरे पास जो भी थोड़ा बहुत विवेक है, उसका इस्तेमाल कभी भी आपके पक्ष में नहीं किया जाएगा, क्योंकि इस न्यायालय को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है।
ALSO READ: जिला न्यायपालिका को अधीनस्थ कहना बंद करें, बोले CJI डीवाई चंद्रचूड़
प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि 3 अलग-अलग वकील लाइए और देखिए। न्यायाधीश के पलक झपकाते ही आपको आदेश मिल जाता है। यही इस न्यायालय में हो रहा है। मैं ऐसा नहीं करूंगा, क्योंकि मेरी खुद की विश्वसनीयता दांव पर है। दिन की कार्यवाही की शुरुआत में ये टिप्पणियां की गईं, जब एक वकील ने तत्काल सूचीबद्ध कराने के लिए खनन पट्टे की समाप्ति से जुड़े एक मामले का उल्लेख किया।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta