• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Salman Khan crying after Bombay high court decision
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 दिसंबर 2015 (14:17 IST)

फैसला सुनकर रो पड़े सलमान खान

Salman Khan
मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने 13 साल पुराने हिट एंड रन मामले में अपना फैसला सुनाते हुए सलमान खान को सभी आरोपों से बरी कर दिया।   कोर्ट ने कहा कि पुलिस सलमान के विरुद्ध आरोपों को सिद्ध करने में नाकाम रही है। आज जब सलमान खान बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे तो उन्हें कुछ ही मिनट में फैसला सुना दिया गया। 
फैसले सुनाने के समय सलमान कोर्ट में मौजूद थे। फैसला सुनते ही सलमान खान रो पड़े। कोर्ट में सलमान खान के साथ उनके पिता सलीम खान, बहन अर्पिता, अलवीरा और बॉडीगार्ड शेरा मौजूद थे। 
 
कोर्ट ने कहा कि संदेह के आधार पर सलमान को सजा नहीं दी जा सकती है। हाईकोर्ट ने कहा कि रवीन्द्र पाटिल का बयान भरोसे लायक नहीं है। कोर्ट ने यह भी कहा कि यह भी साबित नहीं हो पाया कि सलमान खान नशे में थे।