गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sachin Waje requests to be shifted to hospital in Mumbai
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 सितम्बर 2021 (17:28 IST)

एंटीलिया मामला : सचिन वाजे ने मुंबई के अस्पताल में स्थानांतरित करने का किया अनुरोध

एंटीलिया मामला : सचिन वाजे ने मुंबई के अस्पताल में स्थानांतरित करने का किया अनुरोध - Sachin Waje requests to be shifted to hospital in Mumbai
मुंबई। 'एंटीलिया' बम प्रकरण एवं मनसुख हिरन हत्याकांड में मुख्य आरोपी मुंबई के बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे ने यहां की एक विशेष एनआईए अदालत में ठाणे के भिवंडी स्थित एक अस्पताल से मुंबई के अस्पताल में स्थानांतरित करने की अर्जी दी है।

वाजे ने मंगलवार को दाखिल आवेदन में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत से उन्हें इलाज एवं सर्जरी के वास्ते मुंबई के एक अस्पताल में स्थानांतिरत करने का निर्देश देने का अनुरोध किया है। उनके वकील ने यह जानकारी दी और यह भी बताया कि वाजे की अर्जी पर बृहस्पतिवार को सुनवाई होगी।

एनआईए अदालत ने वाजे को 30 अगस्त को हृदयरोग का इलाज कराने के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती हो जाने की अनुमति दी थी। उससे पहले वाजे ने अदालत से कहा था कि वह ‘दूसरा स्टैन स्वामी’ नहीं बनना चाहते हैं। एलगर-माओवादी लिंक मामले के आरोपी स्वामी की स्वास्थ्य अधार पर जमानत का इंतजार करते हुए इस जुलाई में हिरासत में मौत हो गई थी।
अदालत की अनुमति के बाद वाजे को भिवंडी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह और अन्य नौ आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। वाजे को सहायक पुलिस निरीक्षक के पद से बर्खास्त कर दिया गया है।

दक्षिण मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास ‘एंटीलिया’ के पास 25 फरवरी को एक गाड़ी मिली थी जिसमें विस्फोटक थे। ठाणे के व्यापारी मनसुख हिरन पांच मार्च को एक नाले में मृत पाए गए थे, हिरन ने इस गाड़ी का मालिक होने का दावा किया था।
पिछले सप्ताह विशेष अदालत में दाखिल आरोप पत्र में एनआईए ने कहा था कि वाजे ने ‘सुपरकॉप’ की छवि फिर हासिल करने के लिए अंबानी के घर के समीप यह गाड़ी खड़ी कर दी, जिसमें विस्फोटक थे। एनआईए ने कहा कि हिरन की हत्या इसलिए की गई, क्योंकि वाजे ने उसे इस साजिश में कमजोर कड़ी समझा था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Future consumer में Reliance Retail की हिस्सेदारी 26 फीसदी तक पहुंची