शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Reliance Retail's stake in Future Consumer reaches 26 percent
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 सितम्बर 2021 (17:49 IST)

Future consumer में Reliance Retail की हिस्सेदारी 26 फीसदी तक पहुंची

Future consumer में Reliance Retail की हिस्सेदारी 26 फीसदी तक पहुंची - Reliance Retail's stake in Future Consumer reaches 26 percent
नई दिल्‍ली। किशारे बियाणी के नेतृत्व वाले फ्यूचर समूह की कंपनी फ्यूचर कंज्यूमर के वित्त वर्ष 2020-21 की कुल बिक्री में रिलायंस रिटेल का योगदान एक चौथाई से अधिक तक पहुंच गया। रिलायंस रिटेल फ्यूचर कंज्यूमर की दूसरी सबसे बड़ी ग्राहक बन गई है।

कंपनी की ताजा वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार बीते वित्त वर्ष में रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल ने फ्यूचर कंजूमर लि. (एफसीएल) से 157.54 करोड़ रुपए का माल ख़रीदा, जो एफसीएल की कुल 586.15 करोड़ रुपए की बिक्री का 26.8 प्रतिशत है।

पिछले वर्ष 29 अगस्त को हुए 24,713 करोड़ रुपए के समझौते के अनुसार फ्यूचर ग्रुप की 19 समूह कंपनियों में से एक एफसीएल भी है, जिसे फ्यूचर एंटरप्राइजेस के साथ विलय के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज रिटेल की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लि. (आरआरवीएल) को स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
फ्यूचर समूह की खुदरा इकाई फ्यूचर रिटेल लि. (एफआरएल) 31 मार्च, 2021 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के लिए 319.52 करोड़ रुपए की खरीद के साथ सूची में सबसे ऊपर है। हालांकि एक साल पहले एफआरएल द्वारा की गई 2,631.58 करोड़ रुपए की खरीद की तुलना में यह रकम हालांकि 87.9 फीसदी कम थी।
शीर्ष ग्राहकों की सूची में केवल एफआरएल और रिलायंस रिटेल लि. है, जिनकी एफसीएल की आय में एक साथ 477.06 करोड़ रुपए की हिस्सेदारी है। वित्त वर्ष 2020-21 में उत्पादों की बिक्री से एफसीएल का राजस्व 586.15 करोड़ रुपए था। इसमें दोनों कंपनियों ने कुल बिक्री में लगभग 81.3 प्रतिशत का योगदान दिया।(भाषा)