• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Antilia case: मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे पुलिस सेवा से बर्खास्त
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 मई 2021 (22:24 IST)

Antilia case: सचिन वाजे को पुलिस सेवा से बर्खास्त किया गया : मुंबई पुलिस

Sachin Waje | Antilia case: मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे पुलिस सेवा से बर्खास्त
मुंबई। निलंबित किए गए मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को मंगलवार को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। गौरतलब है कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित आवास के पास एक एसयूवी से विस्फोट 
सामग्री बरामद होने और व्यवसाई मनसुख हिरन के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने वाजे को गिरफ्तार किया था और मुंबई पुलिस ने उन्हें निलंबित कर दिया था।

 
शहर पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि मुंबई पुलिस के आयुक्त हेमंत नागराले ने वाजे को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया। महाराष्ट्र कैडर के 1990 बैच के अधिकारी वाजे को 'एनकाउंटर कॉप' के नाम से भी जाना जाता है। एसयूवी-सह-हत्या मामले में एनआईए द्वारा गिरफ्तारी के बाद 13 मार्च को वाजे को निलंबित कर दिया गया था। 
एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि एपीआई सचिव हिन्दुराव वाजे को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। बृहन्मुंबई के पुलिस आयुक्त ने भारत के संविधान के प्रावधान 311 (2) (बी) के तहत इस आशय का आदेश जारी किया है। बम विस्फोट के आरोपी की हिरासत में कथित मौत के मामले में 16 साल निलंबित रहने के बाद जून, 2020 में वाजे को फिर से पद पर तैनाती दी गई थी।
 
जून, 2020 के बाद वह अपराध खुफिया इकाई (सीआईयू) के प्रमुख पद पर थे और फर्जी टीआरपी, फर्जी सोशल मीडिया फॉलोवर्स, डीसी कार फाइनेंस घोटाला और अंबानी सुरक्षा मामला सहित कई महत्वपूर्ण/हाईप्रोफाइल मामलों की जांच कर रहे थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना से 71,966 लोग हुए स्वस्थ, 40,956 नए मामले