शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. S Jaishankar meets Chinese foreign minister
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 सितम्बर 2021 (07:41 IST)

चीनी विदेश मंत्री से मिले जयशंकर, लद्दाख में सैनिकों की वापसी पर कही बड़ी बात

चीनी विदेश मंत्री से मिले जयशंकर, लद्दाख में सैनिकों की वापसी पर कही बड़ी बात - S Jaishankar meets Chinese foreign minister
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात की। मुलाकात ने दौरान जयशंकर ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया में प्रगति शांति बहाली के लिए आवश्यक है।
 
जयशंकर ने ट्वीट कर कहा, 'चीन के विदेश मंत्री से दुशांबे में एससीओ की बैठक से इतर मुलाकात हुई। अपने सीमावर्ती क्षेत्रों से सैनिकों की वापसी पर चर्चा की और यह रेखांकित किया कि शांति बहाली के लिए यह बेहद जरूरी है और यह द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति का आधार है।'
 
जयशंकर और वांग ने दुशांबे में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलन से इतर बैठक की और वैश्विक घटनाक्रम पर चर्चा की। कहा जा रहा है कि मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं में अफगानिस्तान के मुद्दे पर भी चर्चा हुई।
ये भी पढ़ें
Birthday Special : अपने लुक से ही सबका दिल जीत लेते हैं नरेंद्र मोदी, तस्वीरों से जानिए पीएम मोदी के अनोखे अंदाज की कहानी