मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Russia's special offer to India
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022 (19:00 IST)

भारत को रूस का स्पेशल ऑफर, क्रूड ऑइल सस्ती दरों पर देने की पेशकश

भारत को रूस का स्पेशल ऑफर, क्रूड ऑइल सस्ती दरों पर देने की पेशकश - Russia's special offer to India
भारत में तेल की सप्लाई बढ़ाने के लिए रूस ने अब एक स्पेशल ऑफर दिया है। रूस, यूक्रेन पर आक्रमण करने से पहले वाली कीमतों पर 35 डॉलर प्रति बैरल की छूट भारत को देने की पेशकश कर रहा है।

खबरों के अनुसार, इस ऑफर को हाल ही में दिल्ली आए रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने पेश किया है।रूसी विदेश मंत्री ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ एक बैठक के दौरान अपनी शुरुआती चर्चा में कहा, हम इस बात की सराहना करते हैं कि भारत इस स्थिति को पूरी तरह से तथ्यों में ले रहा है न कि केवल एकतरफा तरीके से।

गौरतलब है कि भारत और रूस व्यापार को सुविधाजनक बनाने और रूसी बैंकों पर पश्चिमी प्रतिबंधों को दूर करने के लिए एक रुपया-रूबल मैकेनिज्म पर काम कर रहे हैं।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
ये भी पढ़ें
भाजपा ने रचा इतिहास, राज्यसभा में सदस्यों की संख्‍या 100 हुई