यूक्रेन का पलटवार, 25 मील अंदर घुसकर रूस का तेल डिपो उड़ाया
कीव। अभी तक सुरक्षात्मक मुद्रा में दिखाई दे रहे यूक्रेन ने आक्रामक रुख अपना लिया है। ताज जानकारी के मुताबिक यूक्रेन के हेलीकॉप्टरों ने 25 मील अंदर घुसकर रूस के तेल डिपो को उड़ा दिया। ऐसे में दोनों देशों के बीच युद्ध और भड़कने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि युद्ध टालने के लिए बातचीत का दौर भी जारी है।
दरअसल, रूस का आरोप है कि यूक्रेन ने उसकी सीमा के 25 मील अंदर तक घुसकर तेल डिपो पर हमला किया है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि यूक्रेन पर आरोप मढ़ने के उद्देश्य से रूस ने ही यह हमला करवाया है क्योंकि पिछले दिनों विशेषज्ञों ने कहा था कि रूस खुद अपने इलाकों पर दिखावे के लिए अटैक करा सकता है और यूक्रेन पर इसका आरोप मढ़ सकता है।
रूसी अधिकारी याकेस्लाव ग्लाडकोव ने कहा कि यूक्रेन ने दो सैन्य हेलिकॉप्टरों के जरिए यह अटैक किया गया है। इस बीच, यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने रणनीतिक तौर पर अहम स्लोबोडा और लुकाशिवका गांवों को रूस के कब्जे से छुड़ा लिया है। ये गांव रणनीतिक रूप काफी अहम माने जाते हैं। ये सप्लाई रूट के बीच में पड़ते हैं। (फाइल फोटो)