• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. रूस-यूक्रेन वॉर
  3. न्यूज़ : रूस-यूक्रेन वॉर
  4. Ukraine says, Russian troops leaves Chernobyl nuclear plant
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022 (09:55 IST)

यूक्रेन का दावा, रेडिएशन से रूसी सैनिक बीमार, छोड़ रहे हैं चेर्नोबिल परमाणु न्यूक्लियर प्लांट

यूक्रेन का दावा, रेडिएशन से रूसी सैनिक बीमार, छोड़ रहे हैं चेर्नोबिल परमाणु न्यूक्लियर प्लांट - Ukraine says, Russian troops leaves Chernobyl nuclear plant
कीव। राजधानी कीव के बाहरी इलाकों और अन्य मोर्चों पर रूस और यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध जारी है। यूक्रेन की परमाणु ऊर्जा संचालक कंपनी ने दावा किया कि विकिरण की समस्या का सामना करने के बाद रूसी सैनिक चेर्नोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र को छोड़कर बेलारूस के साथ लगी यूक्रेन की सीमा की ओर बढ़ रहे हैं।
 
परमाणु ऊर्जा संचालक कंपनी एनर्जोएटम ने कहा कि रूसी सेना नजदीक के शहर स्लावुटिक को छोड़ने की भी तैयारी कर रही है, जहां परमाणु ऊर्जा संयंत्र के कर्मचारी रहते हैं।
 
एनर्जोएटम के मुताबिक प्राप्त रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि रूसी सैनिकों ने चेर्नोबिल संयंत्र के आस-पास के 10 किलोमीटर वर्ग क्षेत्र में रेड फॉरेस्ट इलाके में खाईयां खोदी थीं, जिसके परिणामस्वरूप रूसी सैनिकों को विकिरण का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि इसी क्षेत्र में 1986 में एक भीषण परमाणु हादसा हुआ था।
 
एनर्जोएटम ने बताया कि विकिरण के कारण रूसी सैनिक बीमार पड़ने लगे और इसके बाद चेर्नोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र को छोड़ने का फैसला लिया गया।

न्यूक्लियर प्लांट पर यूक्रेन का कब्जा : रूस की सेना ने शुक्रवार को चेर्नोबिल नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र स्थल का नियंत्रण वापस यूक्रेन को सौंप दिया। रूस ने एक महीने से ज्यादा समय पहले चेर्नोबिल को अपने कब्जे में ले लिया था।
 
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने दो जनरल के सैन्य रैंक छीने : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बताया कि उन्होंने अपने दो जनरल के सैन्य रैंक छीन लिए। जेलेंस्की ने कहा कि कुछ चीजों के कारण वे यह तय नहीं कर पा रहे थे कि उनकी मातृभूमि कहां हैं और उन्होंने यूक्रेनी लोगों के प्रति निष्ठा की अपनी सैन्य शपथ का उल्लंघन किया।
 
जेलेंस्की के अनुसार, इनमें से एक जनरल मुख्य खुफिया एजेंसी ‘एसबीयू’ में आंतरिक सुरक्षा मामलों के प्रमुख थे। दूसरे जनरल ख़ेर्सोन क्षेत्र में ‘एसबीयू’ के प्रमुख थे, जो रूसी सेना द्वारा कब्जे में लिया गया पहला सबसे बड़ा शहर था। जेलेंस्की ने यह नहीं बताया कि इन जनरल के साथ क्या किया जाएगा।