शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rupee breaks 43 paise to record low against dollar
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 सितम्बर 2022 (12:33 IST)

Rupee vs Dollar : डॉलर के मुकाबले रुपया लुढ़का, 43 पैसे टूटकर रिकॉर्ड निचले स्तर

Rupee vs Dollar : डॉलर के मुकाबले रुपया लुढ़का, 43 पैसे टूटकर रिकॉर्ड निचले स्तर - Rupee breaks 43 paise to record low against dollar
मुंबई। अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 43 पैसे टूटकर 81.52 के सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया। इस दौरान निवेशकों के बीच जोखिम से बचने की भावना से भी रुपए पर दबाव बना।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि यूक्रेन संघर्ष के कारण भू-राजनीतिक जोखिम बढ़ने, घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट और विदेशी कोषों की निकासी के चलते भी निवेशकों के रुख में नरमी आई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 81.47 पर खुला, फिर गिरकर 81.52 पर आ गया। इस तरह रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले 43 पैसे टूटा।

रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 30 पैसे टूटकर 81.09 पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.67 प्रतिशत बढ़कर 113.94 पर पहुंच गया।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.58 प्रतिशत गिरकर 85.65 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 2,899.68 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी और कई कांग्रेस नेताओं ने मनमोहन सिंह को दी जन्मदिन की बधाई