Rupee vs Dollar : रुपया 83 पैसे लुढ़का, डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर
मुंबई। अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दर में लगातार तीसरी बार 0.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के 2 दशक के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के दबाव में आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 83 पैसे लुढ़ककर अब तक के रिकॉर्ड 80.79 रुपए प्रति डॉलर तक गिर गया।
इसी तरह पिछले कारोबार दिवस में रुपया 22 पैसे की गिरावट लेकर 79.96 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया था।कारोबार की शुरुआत में रुपया 31 पैसे गिरकर 80.27 रुपए प्रति डॉलर पर खुला और लिवाली के कारण 80.95 रुपए प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर तक लुढ़क गया।
हालांकि बिकवाली होने से 80.27 रुपए प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के 79.96 रुपए प्रति डॉलर की तुलना में 83 पैसे लुढ़ककर रिकॉर्ड 80.79 रुपए प्रति डॉलर तक गिर गया। विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओपेन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) ने ब्याज दर में लगातार तीसरी बार 0.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है।
साथ ही उसने अमेरिका में 40 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंची महंगाई को काबू करने के लिए अगली बैठक में भी ब्याज दर में वृद्धि करने करने का संकेत दिया है। इससे दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के 2 दशक के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से रुपए में बड़ी गिरावट आई है।(वार्ता)