शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. RSS leader Arun Kumar's statement on Babri Masjid
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 दिसंबर 2021 (10:21 IST)

क्यों गिराई गई बाबरी मस्जिद, RSS नेता का बड़ा बयान

क्यों गिराई गई बाबरी मस्जिद, RSS नेता का बड़ा बयान - RSS leader Arun Kumar's statement on Babri Masjid
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) नेता अरुण कुमार ने रविवार को कहा कि 1992 का बाबरी मस्जिद विध्वंस हिन्दू समाज की इस भावना का परिणाम था कि विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण से संबंधित कानूनी प्रक्रिया के जरिए उन्हें धोखा दिया जा रहा है। उन्होंने 'सबके राम' नामक पुस्तक के विमोचन के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 38 साल लंबा आंदोलन समाज में बदलाव लाने के उद्देश्य से एक 'सकारात्मक और रचनात्मक' आंदोलन था।
 
उन्होंने कहा कि यह कोई प्रतिक्रियावादी आंदोलन नहीं था। यह समाज में बदलाव लाने के लिए एक सकारात्मक और रचनात्मक आंदोलन था। आरएसएस सह सरकार्यवाह (संयुक्त महासचिव) ने आंदोलन को अद्भुत करार दिया और कहा कि इसने हिन्दू समाज को जगाया और इस धारणा को बदल दिया कि हिन्दू कायर हैं और वे एकसाथ नहीं आ सकते तथा एक नहीं हो सकते।
 
उन्होंने कहा कि यह एक आम धारणा थी कि हिन्दू समाज विभिन्न जातियों, भाषाओं, क्षेत्रों, छोटे समूहों और उनके संबंधित मतभेदों के कारण एक साथ नहीं आ सकता है। एक और मान्यता यह थी कि वह (हिन्दू समाज) अपनी कायरता के कारण संघर्ष में शामिल नहीं हो सकता। कुमार ने कहा कि और तीसरी मान्यता यह थी कि पिछले 20-25 वर्षों में पश्चिमी शिक्षा और नई पीढ़ी पर पश्चिमी मूल्यों के प्रभाव से इसकी महिमा खो गई थी। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन ने इन तीनों धारणाओं को बदल दिया।
 
आरएसएस नेता ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन के तूफान ने आग को फिर से प्रज्वलित किया और हिन्दू समाज अतीत की तुलना में अधिक मजबूती से राख से उठ खड़ा हुआ। आरएसएस पदाधिकारी ने कहा कि 33 साल तक हिन्दू समाज ने यह सोचकर धैर्य रखा कि इस देश में कानून और न्याय का राज है तथा उसे न्याय मिलेगा। जब 1992 में हिन्दू समाज को लगा कि कानूनी प्रक्रिया के माध्यम से उन्हें धोखा दिया जा रहा है तो वह जाग गया और उसने दिखाया कि लोगों द्वारा इसकी भावनाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
ये भी पढ़ें
Republic day: गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए 5 मध्य एशियाई देशों को भारत ने भेजा न्योता