• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rishi Kumar Shukla takes charge as CBI Director
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 फ़रवरी 2019 (21:05 IST)

विवादों के बीच ऋषि कुमार शुक्ला ने संभाला सीबीआई निदेशक का पदभार

विवादों के बीच ऋषि कुमार शुक्ला ने संभाला सीबीआई निदेशक का पदभार - Rishi Kumar Shukla takes charge as CBI Director
नई दिल्ली। सीबीआई के नवनिर्वाचित निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने सोमवार को जांच एजेंसी प्रमुख का पदभार संभाला।
 
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1983 बैच के अधिकारी शुक्ला ऐसे समय में सीबीआई का कार्यभार संभाल रहे हैं, जब एजेंसी तथा कोलकाता पुलिस के बीच विवाद राजनीतिक रूप ले चुका है और केंद्र तथा पश्चिम बंगाल सरकारें एक-दूसरे के सामने खड़ी हैं। सीबीआई के प्रवक्ता नितिन वाकणकर ने बताया कि आईपीएस आरके शुक्ला ने सोमवार सुबह सीबीआई निदेशक का पद संभाला।
 
मध्यप्रदेश पुलिस के पूर्व डीजीपी और खुफिया विभाग के अनुभवी अधिकारी शुक्ला के पूर्ण निदेशक के रूप में कार्यभार संभालने से एजेंसी के कामकाज में स्थिरता आने की संभावना है। एजेंसी पहले ही पोंजी घोटाला मामलों में पश्चिम बंगाल सरकार की कार्रवाई को चुनौती देने के लिए उच्चतम न्यायालय जाने का फैसला कर चुकी है।
 
सीबीआई के अंतरिम प्रमुख एम. नागेश्वर राव की स्थिति कुछ अजीबोगरीब हो गई और वे पश्चिम बंगाल पुलिस की इस कार्रवाई का तत्काल जवाब नहीं दे सके। पश्चिम बंगाल में न सिर्फ सीबीआई टीम को हिरासत में लिया गया बल्कि साल्टलेक के सीजीओ परिसर स्थित एजेंसी के कार्यालय की भी घेराबंदी कर ली गई।
 
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र की कथित मनमानी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के इस कदम से हुए उनके (ममता के) अपमान के खिलाफ रविवार शाम धरने पर बैठ गईथीं।