शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Resolution in US House to block sale of F-16 to Pak
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2016 (10:05 IST)

पाक को एफ-16 की बिक्री के खिलाफ अमेरिका में प्रस्ताव

पाक को एफ-16 की बिक्री के खिलाफ अमेरिका में प्रस्ताव - Resolution in US House to block sale of F-16 to Pak
वाशिंगटन। पाकिस्तान के साथ एक हथियार समझौते पर कांग्रेस की असहमति व्यक्त करने के लिए एक शीर्ष अमेरिकी सांसद ने हाउस ऑफ रिप्रेंटेटिव्स में एक संयुक्त प्रस्ताव पेश किया है।
 
इस समझौते में पाकिस्तान को परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम आठ एफ 16 लड़ाकू विमानों की बिक्री की बात भी शामिल है।
 
कांग्रेस के दाना रोहराबाचेर ने सदन में प्रस्ताव पेश करने के बाद कहा कि पाकिस्तान सरकार अमेरिका की ओर से दिए गए हथियारों का इस्तेमाल अपने ही नागरिकों खासकर बलूचिस्तान के लोगों का दमन करने में कर रही है। अमेरिका में हाउस ऑफ रिप्रेंटेटिव्स भारत के निचले सदन लोकसभा के समान है।
 
रोहराबाचेर ने कहा कि संयुक्त प्रस्ताव को समर्थन देने या नहीं देने का निर्णय, मेरे लिए इस बात पर निर्भर करता है कि पाकिस्तान सरकार ने ओसामा बिन लादेन को न्याय के दायरे में लाने में मदद करने वाले व्यक्ति के खिलाफ आक्रामक और शत्रुतापूर्ण कार्रवाई की।
 
ओबामा प्रशासन ने इस माह की शुरुआत में यह अधिकारिक घोषणा की थी कि वह पाकिस्तान के साथ 70 करोड़ डॉलर का हथियार समझौता करेगा। (भाषा)