मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Reserve Bank of India imposed fine on three banks
Last Modified: मुंबई , शनिवार, 13 जनवरी 2024 (00:18 IST)

RBI ने 3 बैंकों पर लगाया 2.49 करोड़ रुपए का जुर्माना

Reserve Bank of India
RBI imposed fine on 3 banks : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नियामक मानदंडों के उल्लंघन के लिए धनलक्ष्मी बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक सहित 3 बैंकों पर कुल 2.49 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। आरबीआई ने धनलक्ष्मी बैंक पर 1.20 करोड़ रुपए, पंजाब एंड सिंध बैंक पर एक करोड़ रुपए और ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक पर 29.55 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। 
 
केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आरबीआई ने कहा कि ऋण और अग्रिम- वैधानिक और अन्य प्रतिबंध, केवाईसी और जमा पर ब्याज दर से संबंधित मानदंडों के कुछ निर्देशों का पालन न करने के लिए धनलक्ष्मी बैंक पर 1.20 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है।
 
इसके अलावा, ऋण और अग्रिम- वैधानिक और अन्य प्रतिबंध पर कुछ निर्देशों का पालन न करने के लिए पंजाब एंड सिंध बैंक पर एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है। केंद्रीय बैंक ने बैंकों में ग्राहक सेवा पर जारी निर्देशों का पालन न करने के लिए ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक पर 29.55 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
INDIA गठबंधन की वर्चुअल बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी