शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Estimate of seven percent GDP growth rate in financial year 2023-24
Written By
Last Modified: मुंबई , शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023 (20:02 IST)

वित्त वर्ष 2023-24 में 7 फीसदी रहेगी GDP वृद्धि दर, RBI डिप्टी गवर्नर ने जताया अनुमान

वित्त वर्ष 2023-24 में 7 फीसदी रहेगी GDP वृद्धि दर, RBI डिप्टी गवर्नर ने जताया अनुमान - Estimate of seven percent GDP growth rate in financial year 2023-24
Estimate of seven percent GDP growth rate : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर माइकल पात्रा ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी वृद्धि दर 7 प्रतिशत रहने का अनुमान सूझबूझ के साथ रखा गया 'सतर्क' अनुमान है। द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद पात्रा ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में स्थिर मूल्य पर जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि का आंकड़ा सभी अनुमानों से अधिक रहा है।
 
उन्होंने कहा कि अगर कोई आरबीआई के दूसरी छमाही के लिए अनुमान को जोड़ता है, तो जीडीपी वृद्धि दर 2023-24 के लिए 6.9 प्रतिशत बैठेगा, लेकिन जीएएसटी संग्रह, वाहनों की बिक्री, पीएमआई (परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स) जैसे महत्वपूर्ण आंकड़ों को देखने से मजबूत आर्थिक गतिविधियों का पता चलता है।
 
मौद्रिक नीति विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे पात्रा ने कहा, ऐसे में मौजूदा समय में सात प्रतिशत वृद्धि का अनुमान सूझबूझ के साथ सतर्क अनुमान है। आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर सात प्रतिशत कर दिया।
 
कई विशेषज्ञों का मानना था कि आरबीआई आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाएगा लेकिन किसी भी विशेषज्ञ ने 0.5 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद नहीं जताई थी। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने वृद्धि का जिक्र करते हुए कहा कि दोपहिया वाहनों की मांग अधिक है, त्योहारों के दौरान 20 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गई है। साथ ही उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियों ने ग्रामीण मांग में बदलाव की सूचना दी है।
 
उन्होंने कहा कि निजी पूंजीगत व्यय भी पुनरुद्धार के संकेत दिखा रहा है। यह खासकर पेट्रोलियम, स्टील, सीमेंट और रसायन जैसे क्षेत्रों में देखा जा रहा है। क्षमता उपयोग 74 प्रतिशत की सीमा तक पहुंच गया है। दास ने कहा, यह उस बिंदु पर पहुंच गया है जहां हम निजी निवेश में भी बढ़ोतरी की उम्मीद कर सकते हैं।
(भाषा) Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
Dengue in India : भारत में 30 नवंबर तक डेंगू के 2.34 लाख मामले दर्ज