गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Reliance Consumer forays into Namkeen and Snack segment
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 26 मई 2023 (22:19 IST)

Reliance Consumer ने नमकीन और स्नैक खंड में रखा कदम

Reliance Group
नई दिल्ली। रिलायंस समूह की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल ने अमेरिका की प्रमुख खाद्य प्रसंस्करण कंपनी जनरल मिल्स के साथ साझेदारी करते हुए नमकीन एवं अन्य स्नैक्स उत्पाद खंड में कदम रखा है।

रिलायंस रिटेल की अनुषंगी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में जनरल मिल्स के ब्रांड एलन्स बगल्स बाजार में उतारते हुए पश्चिमी स्नैक्स खंड में दस्तक दी।

दोनों कंपनियों ने संयुक्त बयान में कहा, नमकीन, चिप्स जैसे उत्पाद पसंद करने वाले पहली बार अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बगल्स के कॉर्न चिप्स का मजा उठा सकेंगे। जनरल मिल्स का यह ब्रांड 50 वर्ष पुराना है और ब्रिटेन, अमेरिका और पश्चिम एशिया समेत दुनिया के प्रमुख बाजारों में उपलब्ध है।

आरसीपीएल एलन्स बगल्स ब्रांड के अंतर्गत नमकीन, टमाटर और चीज फ्लेवर में स्नैक्स उपलब्ध कराएगी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
मोदी सरकार की 'विफलताओं' को उजागर करेगी कांग्रेस, 35 शहरों में होगा संवाददाता सम्मेलन