मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Reliance Foundation will give scholarship to 5000 students from 27 states
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 मई 2023 (17:30 IST)

Reliance Foundation 27 राज्यों के 5000 छात्रों को देगा छात्रवृत्ति

Reliance Foundation
Reliance Foundation Scholarship : रिलायंस फाउंडेशन 27 राज्यों के 5000 छात्रों को छात्रवृत्ति देगा। इसके तहत स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को पढ़ाई के दौरान करीब 2 लाख रुपए दिए जाएंगे।

रिलायंस फाउंडेशन ने दिसंबर 2022 में घोषणा की थी कि वह अगले 10 वर्षों के दौरान 50 हजार छात्रवृत्तियां देगा। छात्रवृत्ति के लिए चयनित विद्यार्थियों को पूर्व छात्रों के नेटवर्क से भी जोड़ा जाएगा।

रिलायंस फाउंडेशन के सीईओ जगन्नाथ कुमार ने कहा, हमें उम्मीद है कि रिलायंस फाउंडेशन छात्रवृत्ति युवाओं के सपनों को नए पंख देगी। भारत के विभिन्न भौगोलिक इलाकों में विभिन्न विषय पढ़ने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए चयनित किया गया है।

उन्होंने आगे कहा, छात्रवृत्ति के लिए लड़कियों और लड़कों को समान प्रतिनिधित्व दिया गया है। हम चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हैं और हमें विश्वास है कि वे अपने सपनों को साकार करने के साथ ही भारत की प्रगति में भी योगदान करेंगे।

रिलायंस फाउंडेशन छात्रवृत्ति विद्यार्थी की योग्यता और आर्थिक स्थिति के आधार पर दी जाती है। कुल 5000 छात्रवृत्ति के लिए 4984 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले लगभग 40000 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
अजमेर में भीषण सड़क हादसा, बच्ची समेत 3 लोगों की मौत