बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 3 people including child died in road accident in Ajmer
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 मई 2023 (17:41 IST)

अजमेर में भीषण सड़क हादसा, बच्ची समेत 3 लोगों की मौत

Road accident
जयपुर। राजस्थान में अजमेर जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक ट्रेलर की टक्कर से कार में सवार एक बच्ची सहित 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 अन्य लोग घायल हो गए।

थानाधिकारी राजेश मीणा ने सोमवार को बताया कि यह हादसा बावंडी गांव में उस हुआ जब कार से 11 लोग खाटू श्याम मंदिर के दर्शन कर अपने गांव टाटोटी लौट रहे थे। मीणा ने बताया कि बावंडी गांव के पास एक ट्रेलर ने इस कार को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में कार चालक भागचंद (60) ज्ञानचंद (62) और हृदया (6) की मौत हो गई जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को जेएलएन अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए तथा इस संबंध में पुलिस ट्रेलर चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 279, 304 (ए) के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)