गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. rbi to soon decide on lifting weekly cash withdrawal limit
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2017 (15:51 IST)

खत्म हो सकती है 24 हजार की नकद निकासी सीमा

खत्म हो सकती है 24 हजार की नकद निकासी सीमा - rbi to soon decide on lifting weekly cash withdrawal limit
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने इस संकेत दिए हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही साप्ताहिक आहरण सीमा हटाने का फैसला करेगा। इस समय बैंक खातों से एक हफ्ते में 24,000 रुपए और मासिक 96,000 रुपए निकालने की अनुमति है।
 
आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा कि पुरानी मुद्रा के बदले नई मुद्रा लाने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि बेहद कम लोग हफ्ते में 24 हजार या महीने में 96 हजार रु. सेविंग अकाउंट से निकालते हैं, इसे देखते हुए जल्द रिजर्व बैंक जल्द ही साप्ताहिक आहरण सीमा हटाने का फैसला ले सकती है।
 
ALSO READ: नोटबंदी : एटीएम सेवा प्रदाताओं ने मुआवजा मांगा
उल्लेखनीय है कि 8 नवंबर को सरकार के नोटबंदी के फैसले को लागू करते समय बैंक खातों से एक बार में 2500 रुपए निकालने की अनुमति दी गई थी। वहीं एक हफ्ते में बैंक से महज 24,000 रुपए ही निकालने की इजाजत दी गई थी।

ALSO READ: नोटबंदी के बाद जन-धन खातों में जमा धनराशि में वृद्धि : जेटली
इस सीमा को पिछले महीने रिजर्व बैंक ने बढ़ाते हुए एक दिन में 10,000 रुपए निकालने की छूट दी लेकिन सप्ताह में 24,000 की निकासी की लिमिट को बरकरार रखा था। पिछले हफ्ते रिजर्व बैंक ने 1 फरवरी से एटीएम कैश निकासी पर लगी लिमिट को हटा दिया था जिसके चलते बचत खाते के खाताधारक एक बार में एटीएम से 24,000 रुपए तक की निकासी कर सकते हैं।