• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. rbi releases new repaid payment product for digital transactions
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 दिसंबर 2019 (23:13 IST)

RBI ने डिजिटल लेन-देन के लिए पेश किया PPI, जानिए क्या है इसके फायदे...

RBI
मुंबई। RBI ने छोटे मूल्य के डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार को पेमेंट गटवे के रूप में काम करने वाले ‘सेमी क्लोज्ड प्रीपेड पेमेंट’ उत्पाद (PPI) पेश किया। उल्लेखनीय है कि इस महीने क्रेडिट पॉलिसी में RBI ने कहा था कि वह छोटे मूल्य के डिजिटल लेन-देन के लिए इस प्रकार के प्रकार के PPI पेश करेगा। जानिए इस कार्ड से जुड़ी हर जानकारी.. 
 
- छोटे मूल्य के डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने और ग्राहकों को बेहतर अनुभव के इरादे से पीपीआई को लांच किया गया है। 
- इसका उपयोग 10,000 रुपए तक की वस्तुओं और सेवाओं की खरीद के लिए किया जा सकता है। यह कार्ड या इलेक्ट्रॉनिक रूप में हो सकता है।
- इस उत्पाद में पैसा डालने की सुविधा केवल बैंक खाते से होगी।
- इसमें बैंक खाते से ही पैसे डाले जा सकेंगे। किसी एक महीने में इसमें 10,000 रुपए से अधिक नहीं डाले जा सकेंगे। एक वित्त वर्ष में यह 1,20,000 रुपए से अधिक नहीं होगी।
- पीपीआई का उपयोग केवल वस्तु और सेवाओं की खरीद में किया जा सकेगा। कोष हस्तांतरण में इसका उपयोग नहीं होगा।
 
3 प्रकार के PPI : फिलहाल तीन प्रकार के PPI (क्लोज्ड सिस्टम, सेमी क्लोज्ड ओर ओपन पीपीआई) हैं। क्लोज्ड पीपीआई में केवल वस्तु और सेवाओं की खरीद की अनुमति होती है, नकद निकासी की सुविधा नहीं होती। न ही इसमें किसी तीसरे पक्ष को भुगतान किया जा सकता है। सेमी क्लोज्ड व्यवस्था में वस्तुओं और सेवाओं की खरीद के साथ धन प्रेषण की सुविधा होती है। वहीं ओपन पीपीआई में अन्य सुविधाओं के साथ नकद निकासी की सुविधा भी होती है।
 
इस प्रकार के उत्पाद बैंक और गैर-बैंकिंग इकाइयां जारी करेंगी। इसके लिए संबंधित ग्राहकों से न्यूनतम जानकारी लेने के बाद इसे जारी किया जाएगा।
 
न्यूनतम ब्योरे में एक बार इस्तेमाल होने वाला (वन टाइम पिन-ओटीपी) पिन के साथ सत्यापित मोबाइल नंबर और नाम की स्व घोषणा तथा विशिष्ट पहचान संख्या शामिल हैं।