गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Reserve Bank of India Review
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 दिसंबर 2019 (15:54 IST)

RBI की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा, नहीं घटाया रेपो रेट

RBI की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा, नहीं घटाया रेपो रेट - Reserve Bank of India Review
मुंबई। बैंकों की ओर से नीतिगत दर में कटौती का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने का काम समुचित रूप से बेहतर रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को कहा कि केंद्रीय बैंक इसको लेकर संतुष्ट है।
 
दास यहां चालू वित्त वर्ष की 5वी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा जारी करने बाद बोल रहे थे। रिजर्व बैंक ने इस समीक्षा में नीतिगत दर रेपो को 5.15 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा है। साथ ही कहा है कि आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए वह भविष्य में अपने रुख को उदार बनाए रखेगा।
 
दास ने कहा कि नीतिगत दरों में कटौती का लाभ लोगों तक पहुंचाना लंबे समय से केंद्रीय बैंक को परेशान करता रहा है, लेकिन अब बैंकों द्वारा अपनी कर्ज की ब्याज दरों को किसी बाहरी मानक से जोड़ने की शुरुआत के बाद इसके बेहतर होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि नए ऋणों पर ब्याज दर में औसतन 0.44 प्रतिशत की कमी आई है।
 
दास ने यह भी कहा कि पूंजीगत व्यय में जो चक्रीय सुस्ती चल रही थी जिसकी वजह से आर्थिक वृद्धि को नुकसान पहुंच रहा था उसमें सुधार के संकेत हैं।