अगर आपके पास भी आया है ‘RBI WhatsApp Global Award का ये मैसेज...तो अपनी डिटेल देने से पहले जान लें इसकी सच्चाई
कई मोबाइल यूजर्स को इन दिनों ‘RBI WhatsApp Global Award’ के नाम से व्हाट्सएप मैसेज या एसएमएस आ रहा है। इसमें बताया गया है कि यूजर के व्हाट्सएप नंबर ने व्हाट्सएप ग्लोबल अवॉर्ड के तहत एक मोटी रकम इनाम में जीता है। उस रकम को क्लेम करने के लिए यूजर्स से उनकी डिटेल एक मेल आईडी पर भेजने के लिए कहा जा रहा है।
क्या है वायरल-
मैसेज में लिखा गया है- आपके व्हाट्सएप नंबर ने व्हाट्सएप ग्लोबल अवॉर्ड 2019 के तहत 2 करोड़ 75 लाख रुपए जीता है। इसे क्लेम करने के लिए नाम, पता, मोबाइल नंबर, उम्र और नौकरी की जानकारी
[email protected] पर भेजें।
क्या है सच-
चूंकि मैसेज में RBI का जिक्र है, इसलिए ऐसा भ्रम होता है कि यह मैसेज RBI की ओर से भेजा जा रहा है और वही इनामी राशि देगा। लेकिन आपको बता दें कि यह सब फेक है। इसके झांसे में न आएं।
इस बारे में PIB India ने ट्वीट करके जानकारी दी है और कहा है कि RBI और व्हाट्सएप ने ऐसा कोई भी अवॉर्ड घोषित नहीं किया है। इसका मकसद लोगों के बैंक अकाउंट की डिटेल्स हासिल करना है।
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि ‘RBI WhatsApp Global Award’ के नाम से आ रहे मैसेज फेक हैं। यदि आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आया है तो उसे तुरंत डिलीट करें और दूसरों को भी इसके बारे में बताएं।