• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. RBI not changed interest rate, Share market disappointed
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 दिसंबर 2019 (18:52 IST)

RBI ने नहीं बदली ब्याज दर, शेयर बाजार निराश

RBI ने नहीं बदली ब्याज दर, शेयर बाजार निराश - RBI not changed interest rate, Share market disappointed
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने पूंजी बाजार की उम्मीदों को झटका देते हुए मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया। रिजर्व बैंक के इस कदम के बाद गुरुवार को शेयर बाजारों में उतार- चढ़ाव के बाद गिरावट रही।
 
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 70.70 अंक या 0.17 प्रतिशत के नुकसान से 40,779.59 अंक पर बंद हुआ। केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों के मोर्चे पर यथास्थिति कायम रखने से कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊपर-नीचे होता रहा। NSE का निफ्टी भी इस दौरान 24.80 अंक या 0.21 प्रतिशत के नुकसान से 12,018.40 अंक पर बंद हुआ।
 
इन शेयरों में हुआ नुकसान : धातु समूह सूचकांक में सबसे ज्यादा गिरावट रही। मूलभूत साजो सामान और ऊर्जा सूचकांक में भी गिरावट रही। सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और टाटा मोटर्स के शेयरों में नुकसान रहा।
 
मुख्य मुद्रास्फीति के मध्यम अवधि के लक्ष्य के पार जाने की चिंता से रिजर्व बैंक ने मौद्रिक समीक्षा में रेपो दर में कोई बदलाव नहीं किया। बैंकर और अर्थशास्त्री उम्मीद कर रहे थे कि अर्थव्यवस्था में सुस्ती को समर्थन देने के लिए केंद्रीय बैंक छठी बार भी ब्याज दरें घटाएगा।
 
ये भी पढ़ें
सरकारी बंगले पर ताला डालकर 3 पूर्व सांसद गायब, इस तरह बंगला खाली कराएगी सरकार