सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rampur bypolls : Samajwadi party mp azam khan cried while addressing an election rally
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : शनिवार, 12 अक्टूबर 2019 (10:28 IST)

रामपुर में चुनावी सभा में मंच पर फफककर रोए आजम खान, पूछा आखिर मेरी खता क्या है?

रामपुर में चुनावी सभा में मंच पर फफककर रोए आजम खान, पूछा आखिर मेरी खता क्या है? - Rampur bypolls : Samajwadi party mp azam khan cried while  addressing an election rally
उत्तरप्रदेश के रामपुर में विधानसभा उपचुनाव के दौरान चुनावी सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान रो दिए। उपचुनाव में अपनी पत्नी तंजीन फतिमा के लिए वोट मांगने के लिए रामपुर के किला मैदान में चुनावी सभा में आजम खान ने इमोशनल कार्ड खेलते हुए कहा कि गरीबों की आवाज उठाने के चलते वे आज मुकदमों से घिर गए हैं। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आजम खान भावुक हो गए और रोते हुए लोगों से पूछा कि मेरी खता क्या है? सिर्फ इतनी कि तुम्हारे बच्चों के हाथों में कमल दी। उन्होंने लोगों से कहा कि मेरी आवाज को ताकत दो।
 
SIT ने की पूछताछ-  आजम खान का यह दर्द उस वक्त बाहर आया है, जब उनके खिलाफ जांच का शिकंजा कसता जा रहा है। 80 से अधिक मुकदमों का सामना करने वाले आजम खान चुनाव प्रचार करने के साथ एसआईटी के सवालों का जवाब दे रहे हैं। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी सांसद एसआईटी के सामने 5वीं बार पेश हुए और सवालों के जवाब दिए। करीब 1 घंटे चली पूछताछ में आजम खान से जांच अधिकारियों ने एक दर्जन से अधिक सवाल पूछे। पुलिस अफसरों ने आजम खान से अधिकतर सवाल जमीन कब्जाने को लेकर पूछे।
 
दांव पर प्रतिष्ठा- आजम खान के सांसद चुने जाने के बाद रामपुर शहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है जिसमें उनकी पार्टी ने उनकी पत्नी तंजीन फतिमा को टिकट दिया। आजम खान के लिए रामपुर विधानसभा चुनाव राजनीतिक प्रतिष्ठा और अपना बिखरता सियासी वजूद बचाने का चुनाव बन गया है।
 
उपचुनाव में रामपुर सीट पर आजम खान का अभेद्य किला फतह करने के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। उत्तरप्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वत्रंत देव सिंह लगातार चुनावी सभी कर रहे हैं, वहीं आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे।
ये भी पढ़ें
महाबलीपुरम में समुद्र तट पर पीएम मोदी का स्वच्छता अभियान, सैर के बाद उठाया कचरा