मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi operation clean on Mahabalipuram sea beach
Written By
Last Updated : शनिवार, 12 अक्टूबर 2019 (10:58 IST)

महाबलीपुरम में समुद्र तट पर पीएम मोदी का स्वच्छता अभियान, सैर के बाद उठाया कचरा

महाबलीपुरम में समुद्र तट पर पीएम मोदी का स्वच्छता अभियान, सैर के बाद उठाया कचरा - PM Modi operation clean on Mahabalipuram sea beach
महाबलीपुरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के साथ वन टू वन मीट से पहले महाबलीपुरम के समुद्र तट पर सुबह की सैर की। इसके बाद उन्होंने समुद्र तट पर सफाई भी की। यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
पीएम ने खुद इसका वीडियो ट्वीट किया और जानकारी दी। विडियो में मोदी बीच पर फैला कचरा उठाकर एकत्र करते दिख रहे हैं। 
 
मोदी ने लिखा, 'आज सुबह ममल्लापुरम के बीच पर साफ-सफाई की। यह काम करीब आधे घंटे किया। अपनी तरफ से एकत्र किए कचरे को मैंने जयराज को दिया, जो होटल स्टाफ का हिस्सा हैं। उन्होंने आगे लिखा, 'चलिए यह पक्का करें कि हमारे सार्वजनिक स्थल साफ-सुधरे रहेंगे। यह पक्का करते हैं कि हम फिट और हेल्थी रहेंगे।'
 
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है। स्वयं मोदी भी कई बार सड़कों पर झाड़ू लगाते दिख चुके हैं।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच कुछ ही देर में अनौपचारिक बातचीत होगी। भारत-चीन के संबंधों में आते उतार-चढ़ाव के बीच इन दोनों नेताओं के बीच बातचीत काफी महत्वपूर्ण हैं। यह इन दोनों देशों के बीच आर्थिक और क्षेत्रीय संबंधों के लिहाज से भी महत्वपूर्ण मुलाकात साबित होगी।